बजाज का वादा जल्‍द पेश होगी आरई60

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने हाल ही में देश के सामने अपनी छोटी कार आरई60 को प्रदर्शित किया था। इस कार को पेश किये जाने को लेकर देश भर में चर्चाओं का बाजार लगातार गर्म रहा है। आखिरकार बजाज ऑटो ने इस कार को लॉन्‍च करने के बारें में बताया कि इस वर्ष के भीतर कंपनी इस कार को बिक्री के लिए भारतीय बाजार में पेश कर देगी।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पेश किया था। यह एक फोर व्‍हीलर कार है या फिर यह कहे कि यह एक फोर व्‍हीलर ऑटो है। क्‍योंकि कंपनी के सीईओ राजीव बजाज ने इस कार के पेश करने के दौरान खुद ही यह बात कही थी कि यह छोटी कार आरई60 देश की सड़कों पर ऑटो रिक्‍सा का एक बेहतर विकल्‍प हो सकती है।

बजाज ऑटो के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष एस रवि कुमार ने बताया कि कंपनी इस कार के उत्‍पादन मॉडल को तैयार कर रही है और जैसे ही उत्‍पादन कार्य सम्‍पन्‍न कर लिया जायेगा कंपनी इस कार को बाजार में बिक्री के लिए पेश कर देगी। आपको बता दें कि कंपनी ने जब इस कार को पेश किया था, उस वक्‍त इसे देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की नन्‍ही नैनो के प्रतिद्वंदी के रूप में भी देखा गया था।

बजाज ऑटो ने हाल ही में निसान रेनाल्‍ट के साथ मिलकर यूएलसी प्रोजेक्‍ट साइन किया था। कंपनी इस प्रोजेक्‍ट के अंदर अल्‍ट्रा लो कॉस्‍ट कारों का निर्माण करने की सोच रही थी। लेकिन फिलहाल कंपनी इस प्रोजेक्‍ट के तहत अभी तक किसी कार का निर्माण नहीं कर सकी है। वहीं बजाज की यह छोटी कार आरई60 इस प्रोजेक्‍ट से कोसो दूर है। खैर देश को बजाज ऑटो की इस छोटी कार का बेसब्री से इंतजार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto has now confirmed that it will launch the RE60 before the end of this fiscal year.
Story first published: Saturday, May 19, 2012, 12:26 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X