ऑडी जल्‍द पेश करेगी टीटी कूप

Audi TT
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी ऑडी भारतीय बाजार में अपने कारों के विशाल रेंज में एक और इजाफा करने की सोच रही है। इस बार ऑडी देश की सड़क पर अपनी शानदार कार ऑडी टीटी को पेश करने जा रही है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इस शानदार कार को इस माह के 23 तारिख को बाजार में पेश कर सकती है।

ऑडी की नई टीटी अपने पिछले रूप के अनुसार ही तैयार की गई है। कंपनी ने पिछले पैटर्न पर ही इस नई टीटी को भी बनाया है। लेकिन कंपनी ने फ्रंट से इस कार को एक शानदार और नया लुक दिया है। फ्रंट से यह नई टीटी अपने पिछले संस्‍करण से काफी अलग है, जैसे कि नई टीटी में कंपनी ने बेहतरी नई हेडलाईट, नया बम्‍फर, फौग लैम्‍प, डोमिनेंट ग्रिल आदि को शामिल किया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने इस कार में शानदार 1.8 लीटर की क्षमता का टीएसआई इंजन, 2.0 लीटर टीएसआई इंजन, और 2.0 लीटर टीडीआई इंजन का प्रयोग किया है। इतना ही नई नई आधुनिक फीचर्स के मामले में भी यह कार बेहद शानदा है। कंपनी ने इस कार को 6-स्‍पीड मैनुअल और ड्यूअल क्‍लच ऑटोमेटिक दोनों ही वैरिएंट में तैयार किया है। इस नई शानदार कार को पेश करने के बाद कंपनी इस वर्ष भारतीय बाजार में अपनी पहली कार को पेश करेगी।

हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत आदि के बारें में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी ऑडी टीटी को मर्सडीज बेंज एसएलके के टक्‍कर के रूप में पेश कर सकती है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी इस कार को भारतीय बाजार में लगभग 60 लाख रूपये के आस-पास उतार सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Audi India has confirmed the launch of the Audi TT on March 23rd in India. We expect the new Audi TT to priced around Rs.60 lakhs.
Story first published: Wednesday, March 21, 2012, 10:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X