जल्‍द शुरू होगी ऑडी क्‍यू3 की बुकिंग

भारतीय बाजार में लग्‍जरी एसयूवी वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। जी हां हाल ही में जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी कार क्‍यू3 को पेश किया था। इस कार को पेश‍ किये जानें के महज पांच दिनों के भीतर ही कंपनी ने अपने पहले बैच में मंगाई 500 क्‍यू3 कारों की बुकिंग दर्ज कर ली। उसके बाद कंपनी ने बुकिंग को बंद कर दिया था। अब कंपनी फिर से दूसरे बैच की बुकिंग को शुरू करने जा रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी दूसरे बैच में भी 500 कारों की बिक्री का लक्ष्‍य रखी है। आपको बता दे कि क्‍यू3 ऑडी की तरफ से भारतीय बाजार में सबसे सस्‍ती कार है इसके अलावा बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता के चलतें यह कार लोगों की पहली लग्‍जरी पसंद बनी हुई है। भारतीय बाजार में यह कार बीएमडब्‍लू की शानदा एसयूवी कार एक्‍स1 को कड़ी टक्‍कर दे रही है।

गौरतलब हो कि कंपनी ने जब इस कार को बाजार में पेश किया था उस वक्‍त कंपनी ने इस कार के कुल 500 इकाईयों की ही बिक्री की योजना बनाई थी। लेकिन महज कुछ दिनों के भीतर ही 500 इकाईयों की बुकिंग के बाद कंपनी के पास और कोई रास्‍ता नहीं बचा। एक बार फिर से कंपनी क्‍यू3 की बुकिंग की शुरूआत कर रही है। आपको बताते चलें कि ऑडी क्‍यू3 की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत महज 26.41 लाख रुपये है इसके अलावा इस एसयूवी के टॉप इंड वैरिएंट की शुरूटज्ञत्‍ 31.49 लाख रूपये है।

कंपनी द्वारा प्राप्‍त जानकारी के अनुसार ऑडी क्‍यू3 की बुकिंग इस माह के अंत तक शुरू कर दी जायेगी। इस बार भी कंपनी ने बुकिंग के लिए कुल 500 क्‍यू3 एसयूवी को शामिल किया है। ऑडी ने इस कार में दमदार 2.0 लीटर की क्षमता का टीडीआई इंजन प्रयोग किया है। जो कि वाहन को 177 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। ऑडी ने इसी इंजन का प्रयोग अपने ए4, ए6, और क्‍यू5 में भी किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Audi Q3 SUV has emerged as a very successful model very much similar to Audi's other premium SUVs, the Q5 and Q7. This has lead to Audi India deciding to reopen bookings for the Q3.
Story first published: Thursday, June 28, 2012, 14:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X