ऑडी ने मर्सडीज को पछाड़ दूसरे स्‍थान पर किया कब्‍जा

भारतीय बाजार में लग्‍जरी कारों की मांग में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि देश की सड़कों पर दुनिया भर की एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश करने को बेताब है। लेकिन भरतीय सड़कों पर इन कारों की मांग के अनुसार ही कार निर्माताओं के निए प्रतिस्‍पर्धा का दौर भी बहुत कड़ा है। सबसे पहले बीएमडब्‍लू ने भारतीय बाजार में कदम रख कुछ ही दिनों में जर्मन कार निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज को पीछे कर दिया अब यही सफलता ऑडी को भी हासिल हुई है ऑडी ने मर्सडीज को पछाड़ कर दूसरे स्‍थान पर अपना कब्‍जा जमा लिया है।

इस समय भारतीय बाजार में लग्‍जरी कारों के बीच जो समीकरण बना है वो कुछ इस प्रकार है बीएमडब्‍लू प्रथम स्‍थान पर, ऑडी दूसरे पर और मर्सडीज बेंज तीसरे स्‍थान पर मौजूद है। आपको बता दें कि मर्सडीज बेंज का सफर भारतीय बाजार में पिछले 15 वर्षो से चल रहा है और यह कंपनी देश की सड़कों पर अपने प्रतिद्वंदियों से पहले से फर्राटा भर रही है। लेकिन देर में देश की सड़क पर आने के बावजूद पहले बीएमडब्‍लू ने फिर ऑडी ने मर्सडीज को पछाड़ दिया है।

Audi Overtakes Mercedes: Grabs 2nd Position

आइयें आपको बतातें है आखिर यह हुआ कैसे, बीते तिमाही (जनवरी-मार्च) की बिक्री की रिपोर्ट सभी कंपनियों ने पेश किया। जिसमें बीएमडब्‍लू ने सबसे आगे बढ़त बनाते हुए कुल 2,369 कारों की बिक्री दर्ज की वहीं दूसरे स्‍थान पर अपना कब्‍जा जमाने वाली ऑडी ने इसी माह के दौरान कुल 2,269 कारों की बिक्री की जो कि प्रथम स्‍थान पर मौजूद बीएमडब्‍लू से महज 100 कारें ही पीछे है। लेकिन चौकिए मत लग्‍जरी कारों के सेग्‍मेंट में 100 कारों की बिक्री कर पाना भी बहुत मायने रखता है।

वहीं ऑडी द्वारा पछाड़ी गई मर्सडीज बेंज ने इस माह के दौरान कुल 2,130 कारों की बिक्री दर्ज कर तीसरे पायदान पर खिसक गई। अगर जानकारों की माने तो समीकरण में आये इस परिवर्तन का कारण ऑडी और बीएमडब्‍लू द्वारा भारतीय बाजार में इधर बीच एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश किये जाने के कारण ग्राहकों का रूझान इन ब्रांड की तरफ तेजी से हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
After BMW, Audi India has now overtook Mercedes Benz in sales. BMW is at the first spot, Audi at second and Mercedes has been pushed to 3rd spot.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X