ऑडी पेश करेगी हाइब्रिड कारें

car
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की जानी मानी कार निर्माता कंपनी ऑडी अब अपने कारों को एक नया रूप देने की योजना बना रहा है। दुनिया भर में इंधन की कीमतों में आये उछाल के कारण कार निर्माताओं की नजर अब इंधन के दूसरे विकल्‍पों की तरफ तेजी से झूके है। इस बार ऑडी ने आधिकारिक रूप से इस बात की घोषणा की है कि जल्‍द ही कंपनी अपनी शानदार कारों ए8, ए4, क्‍यू7 के हाइब्रिड मॉडल को बाजार में पेश करेगी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी इन हाइब्रिड कारों को आगामी 2014 तक बाजारों में पेश कर सकती है। इतना ही नहीं ऑडी इस दौरान अपनी शानदार सूपरकार ऑडी आर8 इट्रान को भी इस वर्ष के अंत तक पेश करने की सोच रहा है। कंपनी अपनी इन नई हाइब्रिड कारों में बेहतर तकनीकियों के साथ फीचर्स में भी कुछ फेरबदल करेगा ताकि ग्राहकों को बेहतर सफर का आनंद मिल सके।

ऑडी अपने इस नये अवतार में इलेक्‍ट्रीक मोटर का प्रयोग करेगी। वहीं ऑडी अपनी नई शानदार कार ए3 के नये अवतार को आगामी 2013-14 तक भारतीय बाजार में पेश कर सकती है। आपको बता दें कि ऑडी की शानदार कारों की मांग भारतीय बाजार में लगातार बढ़ती ही जा रही है, इसके अलावा कंपनी जब हाइब्रिड कारों को बाजार में उतार देगी उसके बाद कंपनी की कारों की मांग में और भी तेजी आ जायेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Famous German car maker Audi is now planning to launch hybrid cars. According to information it may be possible in 2014.
Story first published: Tuesday, March 6, 2012, 13:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X