ऑडी ने पेश किया क्‍यू3 क्रासओवर

जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में जबरजस्‍त इजाफा करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में कंपनी ने महज दो दिन के भीतर ही दो शानदार कारों को भारतीय बाजार में उतार दिया है। बीते कल कंपनी ने अपनी बेहतरीन सिडान कार एस4 को लॉन्‍च किया और आज कंपनी ने देश की सड़क पर अपनी बहुप्रतिक्षीत क्रासओवर क्‍यू3 को पेश कर दिया है।

आपको बता दें कि कंपनी ने बीते कुछ दिनों पूर्व क्‍यू3 को सोसल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर पेश किया था। भारतीय बाजार में इस क्रासओवर की शुरूआत 26.21 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस क्रासओवर के दो वैरिएंट को बाजार में पेश किया है जिसमें बेस वैरिएंट की कीमत उपरोक्‍त है और टॉप इंड वैरिएंट की कीमत 31.49 लाख रुपये है। यह कीमत एक्‍सशोरूम महाराष्‍ट्र के अनुसार दी गई है।

कंपनी ने इस कार में बेहतरीन 2.0 लीटर की क्षमता का दमदार टीडीआई डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि कार को 177 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। डीजल इंजन को संचालित करने के लिए कंपनी ने कार में 7-स्‍पीड डीएसजी ऑटोमेटिक गियरबॉक्‍स का प्रयोग किया है।

आपको बता दें कि यही इंजन कंपनी ने अपनी कई बेहतरीन कारों में भी प्रयोग किया है। इस इंजन को ऑडी ने अपनी क्‍यू5, ए4, और ए6 सिडान में भी शामिल किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने क्‍यू3 को भारतीय बाजार में देश की सबसे बड़ी लग्‍जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू की बेहतरीन कार एक्‍स1 के प्रतिद्वंदी के रूप में पेश किया है।

बीएमडब्‍लू एक्‍स1 और ऑडी क्‍यू3 में एक और भारी अंतर यह है कि बीएमडब्‍लू एक्‍स1 केवल रियर व्‍हील ड्राइविंग सिस्‍टम से संचालित होती है लेकिन ऑडी क्‍यू3 में कंपनी ने ऑल व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम का प्रयोग किया है जो कि इस कार को अपने सेग्‍मेंट में और भी बेहतर बना देता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Luxury car range is going high in Indian market. This time German car maker Audi has launched its most awaited crossover Q3 in Indian market.
Story first published: Wednesday, June 6, 2012, 18:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X