ऑडी क्‍यू3 हुई महंगी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार लग्‍जरी कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी ऑडी ने हाल ही में देश की सड़कों पर अपनी बेहतरीन एसयूवी क्‍यू3 को पेश किया था। इस कार के पेश होते ही लोगों के बीच इसे काफी सराहना मिली साथ ही इस कार ने शानदार बुकिंग भी दर्ज की थी। लेकिन अब ऑडी क्‍यू3 के लवर्स को कंपनी ने एक करारा झटका दे दिया है।

ऑडी ने हाल ही में क्‍यू 3 एसयूवी के दोनो वैरिएंट की कीमत में 1 से 2 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी की घोषणा की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इस कारों की नई कीमत आगामी 1 अक्‍टूबर से प्रभावी होगी। गौरतलब हो कि ऑडी क्‍यू 3 कंपनी की तरफ से बेची जाने वाली बेहतरीन कारों में से एक है। इस कार को विशेषकर देश के युवा काफी पसंद कर रहे हैं। इस समय ऑडी क्‍यू3 की भरातीय बाजार में कीमत 26,21,000 रुपये (एक्‍सशोरुम महाराष्‍ट्र) है।

इसके अलावा इस एसयूवी के टॉप इंड वैरिएंट की कीमत 31,49,000 रुपये है। कंपनी का कहना है कि हाल ही के दिनों में विदेशी मुद्रा के मुकाबले भारतीय रुपये में आई गिरावट की इस बढ़ोत्‍तरी का कारण है। कंपनी के अनुसार रुपये में गिरावट के कारण कंपनी को कारों की लागत पर ज्‍यादा खर्च करना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर कंपनी के मुनाफे पर पड़ रहा है। इसी कारण कंपनी ने कारों की कीमत में इजाफे की योजना बनाई है।

इसके अलावा ऑडी इंडिया भारतीय बाजार में अपने डीलर नेटवर्क में भ जल्‍द से जल्‍द इजाफा करने की योजना पर बल रे रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में ऑडी ने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में मर्सडीज बेंज को पछाड़ कर दूसरे पायदान पर अपना कब्‍जा जमा लिया है। वहीं पहले पायदान पर एक अर्से से बीएमडब्‍लू अपनी पकड़ मजबूत किये हुए है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Audi, the German luxury car manufacturer, today announced an increase in price of its compact luxury SUV - Audi Q3 2.0 TDI between 1 to 2 percent.
Story first published: Thursday, September 27, 2012, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X