अशोक लेलैंड की बसें जायेंगी बांग्‍लादेश

Ashok Leyland
भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार बसों को पेश करने वाली देश के हिंदूजा ग्रूप की कंपनी अशोक लेलैंड घरेलु बाजार के अलावा विदेशी बाजार से भी बेहतरीन प्रतिक्रिया हासिल कर रहा है। हाल ही में अशोक लेलैंड को पड़ोसी देश बांग्‍लादेश से बसों का एक लंबा चौड़ा आर्डर मिला है। अशोक लेलैंड को 88 एसी बसों का आर्डर बांग्‍लादेश से प्राप्‍त हुआ है जिनकी कीमत लगभग 6.5 मीलियन डॉलर है यानी की 36.41 करोड़ रुपये।

आपको बता दें कि यह ऑर्डर बांग्‍लादेश रोड ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (बीआरटीसी) ने दिया है। अशोक लेलैंड ने इस बारें में एक विज्ञप्‍ती जारी कर बताया कि, हम पहले ही लगभग 11,000 वाहनों का निर्यात बांग्‍लादेश में कर चुके है। इसके अलावा पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कंपनी का निर्याता बाजार लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ा है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार के अलावा विदेशी बाजार में भी अशोक लेलैंड की बसों की काफी मांग है।

कंपनी अपने बसों में बेहतरीन तकनीकी के साथ ही आकर्षक फीचर्स को भी शामिल कर रही है। जो कि सफर के दौरान और किफायत और सुविधा दोनों प्रदान करतें है। बांग्‍लादेश के इस नये निर्यात के बारें में अशोक लेलैंड के प्रबंध निदेशक विनोद के दशासरी ने बताया कि हम बांग्‍लादेश में अपने बसों का निर्यात कर बेहद ही उत्‍साहीत है। उन्‍होनें बताया कि बांग्‍लादेश में हमारे डीलर इफाद ऑटो लगभग दो दशकों से हमारे साथ जुड़े हुए है और लगातार एक सामंजस्‍या की स्थित बनायें हुए है।

जिसके बुते हम बांग्‍लादेश में अपने वाहनों का अच्‍छे ढंग से निर्यात कर रहें है। कंपनी का मानना है कि इस समय अशोक लेलैंड की छवी एक अन्‍तर्राष्‍ट्रीय वाहन निर्माता के तौर पर बनी हुई है। इसके अलावा बांग्‍लादेश से मिले इस एसी बसों के आर्डर से कंपनी को अपनी इस छवी को और भी बेहतर बनाने में पूरी मदद मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ashok Leyland, the Hinduja Group owned commercial vehicle manufacturer has received an order to deliver 88 AC buses worth $6.5 million or Rs.36.41 crores to the Bangladesh Road Transport Corporation (BRTC).
Story first published: Thursday, June 21, 2012, 11:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X