पोर्शे वापस लेगी 483 कैयेने एसयूवी

दुनिया भर में एक से बढ़क‍र एक शानदार कारों को पेश करने वाली जानी-मानी जर्मनी की कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी कैयेने में तकनीकी खामी के चलते वापस लेने की घोषणा की है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार हाल ही में पोर्शे ने विश्‍व बाजार से अपनी 102,000 कैयेने कारों को वापस लिया था। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार इन कारों में हेडलैम्‍प में कुछ खराबी सामने आई है जिसे जल्‍द से जल्‍द दूर करने के लिए कंपनी ने यक रिकॉल किया है।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पोर्शे ने अपनी शानदार एसयूवी कैयेने को पेश किया था। भारतीय बाजार में प्रिमियम एसयूवी सेग्‍मेंट में एक एक बेहद ही शानदार एसयूवी के तौर पर पेश की गई थी। उसके बाद से फौक्‍सवेगन ग्रूप की यह भारत में सबसे ज्‍यादा बिकने वाली स्‍पोर्ट कार, और एसयूवी साबित हुई। इसका मुख्‍य कारण इसका बेहतर ग्राउंड क्‍लीयरेंस था। जिसके कारण भारतीय ग्राहकों को यह एसयूवी बेहद पसंद आ रही है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस एसयूवी में जिस हेडलैम्‍प का प्रयोग किया गया है उसे शायद ठीक ढंग से लॉक नहीं किया गया है जिसके कारण कंपनी अपनी इस एसयूवी को वापस ले रही है। भारतीय बाजार से कंपनी कुल 483 कैयेने वापस लेगी। आपको बता दें हेडलैम्‍प की यह समस्‍या कैयेने के सभी मॉडल बेस, मिड, और टॉप तीनों में ही सामने आई है। इसके लिए पोर्शे के डीलर खुद ही कैयेने के हेडलैम्‍प में लगे लॉकिंग सिस्‍टम को ठीक कर देंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 Famous German car maker Porsche has announced a recalled in India. According to information, 483 Porsche Cayenne to be recalled in India for faulty headlamps.
Story first published: Tuesday, February 28, 2012, 12:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X