ऑटो जगत के 12 अनसुने तथ्‍य

जब आप अपनी शानदार कार से फर्राटा भरतें हैं तो क्‍या आपके जेहन में ऐसे सवाल नहीं उठतें कि आखिर जिंदगी को इतना आसान बनाने वाली इन चारपहियों के पीछे कितनी मशक्‍कत हुई थी। या क्‍या आप कभी इनके पीछे छुपे कुछ उन अनसूने रहस्‍यों के बारें में जान पायेंगे। दुनिया में कोई भी क्षेत्र हो उसकी सफलता और विफलता हर बात के पिछे कुछ अतीत और रहस्‍य जरूर होतें हैं।

जैसे कि एडिशन के बल्‍ब बनाने के पीछे उसके 99 बार विफल होने का रहस्‍य, वहीं गुरूत्‍वाकर्षण के खोज के पीछे एक फल (सेब) का रहस्‍य। कुछ ऐसे ही अनसूने पहलुंओं की खोज कर आज ड्राइवस्‍पार्क टीम ऑटोमोबाइल जगत के उन 12 रहस्‍यों को आपके सामने लेकर आया है जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। हमारे इस लेख में पहली कार के निर्माण से लेकर अन्‍य भी कई ऐसे रोचक तथ्‍य हैं जो कि आपको बेहद पसंद आयेंगे।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानतें हैं ऑटो जगत के उन 12 बेहतरीन फैक्‍ट (तथ्‍यों) को। यदि आपको यह लेख पसंद आये तो इसे अपने मित्रों के बीच शेयर करना ना भूलें। ध्‍यान रहें जानकारी बांटने से ही बढ़ती है।

ऑटोमोबाइल जगत के 12 अनसुने रोचक तथ्‍य

ऑटोमोबाइल जगत के 12 अनसुने रोचक तथ्‍य

तस्‍वीरों में देखिए ऑटोमोबाइल जगत के 12 अनसुने रोचक तथ्‍य, जानने के लिए दिये गये नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें।

दुनिया की सबसे पहली कार

दुनिया की सबसे पहली कार

यह है दुनिया की सबसे पहली कार जिसे लकड़ी से बनाया गया था, इस कार के उपर एक जलती हुई भट्ठी थी जिसपर पानी गर्म किया जाता था। इस पानी से उठने वाले भाफ से पहिये को गल मिलता था, और वो आगे बढ़ता था। इसका निर्माणफर्डिनेंड वेरबेस्‍ट ने सन 1672 में किया था।

दूनिया की पहली सेल्फ प्रोपेल्ड कार

दूनिया की पहली सेल्फ प्रोपेल्ड कार

यह है दुनिया की पहलीसेल्फ प्रोपेल्ड पहली कार, इसका निर्माण निकोलस नॉट ने सन 1769 में किया था। इस कार में एक ब्‍वॉयलर समेत तीन पहियों का प्रयोग किया गया था। यह कार 6 किमी / घंटा की गति से चलाने के लिए सक्षम था. पहली कार सेल्फ प्रोपेल्ड 1 फ्रांसीसी सेना को तोपों को स्थानांतरित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था.

दुनिया का पहला फोर स्‍ट्रोक इंजन

दुनिया का पहला फोर स्‍ट्रोक इंजन

दुनिया का पहला फोर स्‍ट्रोक इंजन जर्मनी की ऑटो और लेंगेन कंपनी द्वारा बनाया गया था. निकोलस ओट्टो एक बार एक किराने की दुकान पर लेनौर दो स्ट्रोक गैस चालित आंतरिक दहन इंजन पर काम कर रहा थें। उन्‍होनें स्वयं 1863 में कोलोन के पास डेच और लेंगेन द्वारा समर्थित अपनी कार्यशाला शुरू कर दी. वहां उन्होंने ने 1876 में फोर स्ट्रोक इंजन का आविष्कार किया। बाद में, एक जर्मन इंजीनियर गॉटीलेब डेमलर ने ज्यादा विकास और एक व्यावहारिक वाले फोर स्‍ट्रोक इंजन का निर्माण किया जिसका प्रयोग आज भी कुछ वाहनों में किया जाता है।

अमेरिका में होंडा की पहली कार

अमेरिका में होंडा की पहली कार

अमेरिकी बाजार शुरू से ही बेहतरीन कारों का गढ़ रहा है। दुनिया भर में अपने शानदार तकनीकी के लिए मशहूर रहे जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी होंडा ने सन 1982 में अपनी सिडान कार एकार्ड से अमेरिका में अपना पहला कदम रखा। होंडा अकार्ड कंपनी की तरफ से अमेरिका में पेश होने वाली पहली कार थी।

एअर-बैग की स्‍पीड

एअर-बैग की स्‍पीड

क्‍या आप जानतें हैं कि, एअर बैग 40 मिली सेकेंड की स्‍पीड से खुलती है। यहि कारण है कि दुर्घटना के दौरान आपात स्थिती में पलक झपकते ही यह खुलकर यात्री की जान बचाती है।

दुनिया का पहला कार इंश्‍योरेंस

दुनिया का पहला कार इंश्‍योरेंस

दुनिया में सबसे पहली बार किसी कार का इंश्‍योरेंस सन 1897 में अमेरिका के वेस्‍टफील्‍ट एमए शहर में किया गया था। तब से यह निती चली आ रही है दुनिया भर में वाहन खरीदने वाले कार खरीदते वक्‍त ही इसका इंश्‍योरेंस करा लेते हैं।

शेवरले इंफाला शानदार रिकार्ड

शेवरले इंफाला शानदार रिकार्ड

दुनिया की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी जनरल मोटर्स की शानदार कार ब्रांड शेवरले की बेहतरीन कार इंफाला ने सन 1965 में सर्वाधिक बिकने वाली कार का रिकार्ड बनाया था। उस वर्ष दुनिया भर में 10 लाख से भी ज्‍यादा इंफाला कार की बिक्री दर्ज की गई थी।

दुनिया की सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

दुनिया की सबसे लंबा ट्रैफिक जाम

आप सभी रोजाना ट्रैफिक जाम से रूबरू होते होंगे। लेकिन क्‍या आपको पता है कि दुनिया का सबसे लंबा ट्रैफिक जाम सन 1980 में पेरिस और ल्‍योन के बीच लगा था। यह जाम 170 किलोमीटर लंबा था।

दुनिया की पहली पोर्शे 911

दुनिया की पहली पोर्शे 911

दुनिया भर में मशहूर पोर्शे की शानदार स्‍पोर्ट कार पोर्शे 911 सबसे पहली बार सन 1964 में पेश की गई थी। यह कार जबसे पेश की गई है अपने सेग्‍मेंट में बेहद ही शानदार लग्‍जरी स्‍पोर्ट कार है। यह कार बिल गेट्स से लेकर भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भी पास है।

दनिया का पहला वाईपर

दनिया का पहला वाईपर

दुनिया का सबसे पहला वाइपर एक महिला (मैरी एंडरसन) ने बनाया था। बाद में इसकी उपयोगिता को देखते हुए सभी वाहन निर्माताओं ने इसका प्रयोग करना शुरू कर दिया।

दुनिया की सबसे सस्‍ती कार

दुनिया की सबसे सस्‍ती कार

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने दुनिया को सबसे सस्‍ती कार और अपनी खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो से रूबरू कराया था। इस कार को कंपनी ने सन 2008 में सबके सामने पेश किया, और एक वर्ष बाद सन 2009 में इस कार को भारत में लॉन्‍च किया गया।

फेरारी बनाती है सबसे कम कार

फेरारी बनाती है सबसे कम कार

इटली की सबसे लोकप्रिय कार निर्माता कंपनी फिएट की सब ब्रांड फेरारी प्रतिदिन महज 14 कारों का ही निमार्ण करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The car is a very simple machine according to many. But there so many wonderful facets about a vehicle that most of us do not know. HEre are some truly interesting and unknown facts from the auto world.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X