सिंगुर जमीन विवाद, टाटा की ममता सरकार को कोर्ट में मिलने की चुनौती

Ratan Tata
पश्चिम बंगांल में टाटा और ममता सरकार के बीच जमीन अधिग्रहण का विवाद और गहराता जा रहा है। इस विवाद में ममता और रतन टाटा दोनों लोग अपने अपने बातों पर अडिग बने हुए है। ममता सरकार सिंगुर के किसानों से किये वायदे को पुरा करना चाहती है और टाटा अपना संयत्र शुरू करना चाहती है। फिलहाल ममता सरकार ने सिंगुर के उस जमीन पर अब अपना कब्‍जा जमा लिया है।

ज्ञात हो कि पिछली सरकार ने टाटा को सिंगुर में 997.17 एकड जमीन अपना संयत्र शुरू करने के लिए दिया था। उसके बाद ममता सरकार ने चुनाव के समय सिंगुर के किसानों के वोट बटोरने के लिए सिंगुर की जमीन वापस किसानों को दिलाने को अपना मुद्दा भी बनाया था। इसी के चलते ममता सरकार ने सत्‍ता में आने के बाद अपने

वायदे को पुरा करना चाहती है और टाटा की उस जमीन पर अपना कब्‍जा जमा लिया।फिलहाल सरकार के इस रवैये के चलते रतन टाटा अब कोर्ट की शरण में जाने की सोच रहे है। जहां वो अपने व पिछली सरकार के बीच हुए फैसलों के आधार पर कोर्ट का फैसला अपने पक्ष में करने की सोच रहे है। वहीं ममता बनर्जी इस मामले में अपना रूख बिलकुल साफ कर चुकी है। ममता सरकार ने 14 जून को विधानसभा ने सिगुर की जमीन को टाटा से वापस लिए जाने का ए‍क बिल भी पास किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A fresh war has been emerged between Ratan Tata and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee when the Tata group moved the Calcutta High Court challenging Singur Bill.Tata Motors has challenged the recently passed Singur Land Rehabilitation and Development Act 2011 and the court will hear the petition on Wednesday, Jun 22.
Story first published: Wednesday, June 22, 2011, 11:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X