जल्‍द भारतीय सड़कों पर दिखेगी लेक्‍सस की चमक

Lexus
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में लगातार लग्‍जरी कारों की मांग में इजाफा हो रहा है, और इसी के साथ बढ़ रही है देश में लग्‍जरी कार ब्रांडो की संख्‍या। इसी क्रम में जापान की कार निर्माता कंपनी टोयोटा मोटर्स की ब्रांड लेक्‍सस भी भारतीय सड़को पर फर्राटा भरने के बेताब है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सन 2013 तक लेक्‍सस की शानदार कारें भारतीय सड़को पर अपना जलवा दिखाने के लिए उतार दी जायेंगी।

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में लेक्‍सस के आगमन का अंदाजा काफी दिनों से लगाया जा रहा था, लेकिन काफी दिनों के देर के बाद आखिरकार टोयोटा प्रबंधन ने इस ब्रांड के भारत आगमन की आधिकारिक घोषणा आखिर कर ही दी। इसी क्रम में टोयोटा मोटर्स के एक्‍जीक्‍यूटीव वाइस प्रेसिडेंट यूकितोशी फूनो ने अपने एक बयान में बताया कि, कंपनी जल्‍द ही लेक्‍सस को भारतीय बाजार में पेश करने की योजना पर काम कर रही है।

इसके अलावा उन्‍होने बताया कि, जिस प्रकार से भारतीय बाजार में टोयोटा की डीलरशीप है वैसे ही लेक्‍सस की डीलरशीप को भी बढ़ावा दिया जायेगा। आपको बता दें कि लेक्‍सस एक लग्‍जरी ब्रांड है इसलिए इसकी कारें कीमत में काफी उंची है जिसके कारण भारतीय बाजार में महंगी कारों का शौक रखने वाले ग्राहक ही इसे पसंद करेंगे। इसके अलावा कंपनी फिलहाल इस कार के सीबीयू यूनिट को ही पेश करेगी जिसके कारण इसकी कीमत में और भी इजाफा हो जायेगा।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार कंपनी भारतीय बाजार में लेक्‍सस की कुछ प्रमुख मॉडलो को ही पेश करेगी। आपको बता दें कि कंपनी फिलहाल लेक्‍सस एलएस सिडान, लेक्‍सस आरएस एसयूवी, और जीएस एक्‍जक्‍यूटीव सिडान को भारतीय बाजार में पेश करने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Famous Japanese car maker Toyota Motors is planning to it's luxury brand Lexus in Indian market by 2013. Toyota has put the decision delayed to wait for a good time. Finally, top management of Toyota has confirmed the news.
Story first published: Tuesday, November 29, 2011, 12:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X