निसान टेर्रानो: एसयूवी मार्केट का दमदार गेम चेंजर

By Ashwani

जापानी वाहन निर्माता कंपनी निसान ने हाल ही में अपनी बेहतरीन एसयूवी टेर्रानो को देश के सामने पेश किया था। कंपनी बहुत जल्‍द ही अपनी इस एसयूवी को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करने जा रही है। निसान की इस बेहतरीन एसयूवी को देश भर में काफी लोकप्रियता हा‍सिल हो रही है। आपको बता दें कि, कंपनी इस एसयूवी का निर्माण अपने सहयोगी रेनाल्‍ट डस्‍टर के प्‍लेटफार्म पर किया है।

एक आदर्श एसयूवी के तौर पर कंपनी ने इस एसयूवी में अपने प्राइज सेग्‍मेंट में उन सभी खूबियों का बेहतर प्रयोग किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई निसान टेर्रानो देश के कई दिग्‍गज एसयूवी को कड़ी टक्‍कर देने में सक्षम है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं, निसान की इस नई एसयूवी टेर्रानो के फीचर्स, इंजन क्षमता और अन्‍य तकनीकी विवरण के बारें में।

Nissan Terrano Review: Price, Specs & Features

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के माध्‍यम से जाने निसान टेर्रानो के बारें में।

आकार

आकार

लंबाई: 4,331 एमएम

चौड़ाई: 1822 एमएम

उंचाई: 1671 एमएम

व्‍हीलबेस: 2673 एमएम

ग्राउंड क्‍लीयरेंस: 205 एमएम

टर्निंग रेडियस: 5.2 मीटर (डस्‍टर की तरह)

एक्‍सटीरियर

एक्‍सटीरियर

यदि आप सोचते हैं कि निसान टेर्रानो और डस्‍टर दोनों ही पूरी तरह से समान है, तो ऐसा नहीं है। जी हां, निसान ने अपनी इस एसयूवी का निर्माण भले ही डस्‍टर के प्‍लेटफार्म पर किया है लेकिन कंपनी ने इसे डस्‍टर से अलग करने की पूरी कोशिश की है। निसान टेर्रानो रेनाल्‍ट डस्‍टर के मुकाबले लगभग 16 एमएम लंबी है। हालांकि इसका ग्राउंड क्‍लीयरेंस डस्‍टर के ही बराबर रखा है।

स्‍टायलिंग

स्‍टायलिंग

जैसा कि हमने आपको बताया कि, कंपनी ने इस एसयूवी को डस्‍टर से अलग बनाया है। क्‍योंकि कंपनी भी इस बात से वाकिफ थी कि, लोग इसकी तुलना डस्‍टर से जरूर करेंगे। निसान ने टेर्रानो के स्‍टाइल को बेहतर बनाया है। सामने से देखने में बेहतरीन ग्रील, आकर्षक बोनट इसे निसान फैमिली का एक अहम हिस्‍से जैसा आभास कराता है।

फ्रंट ग्रील

फ्रंट ग्रील

निसान ने टेर्रानो में बेहतरीन क्रोम वी ग्रील का प्रयोग किया है। जो कि वी शेप में बनाया गया है। निसान इसी प्रकार के ग्रील का प्रयोग अपने अन्‍य एसयूवी जैसे एक्‍सट्रेल, पाथफाइंडर, और काशकॉय में भी करती है।

हेडलाईट

हेडलाईट

कंपनी ने इस एसयूवी में बेहद ही आकर्षक हेडलाईट और फॉग लैम्‍प का प्रयोग किया है, जो कि चालक को रात के समय बेहतर प्रकाश प्रदान करता है।

पिछे का हिस्‍सा (रियर व्‍यू)

पिछे का हिस्‍सा (रियर व्‍यू)

हालांकि की निसान ने जिस प्रकार से टेर्रानो के फ्रंट लुक में परिवर्तन किया है, वैसा इसके रियर लुक को डस्‍टर से अलग करने में पूरी तरह सफल नहीं हो सका है। टेल लाईट के क्‍लस्‍टर के अलावा टेर्रानो में और कुछ भी अलग नहीं है। लेकिन इस एसयूवी की टेललाईट बेहद ही आकर्षक है, जो कि एसयूवी लॅवर्स को बेहद पसंद आयेगी।

साईड व्‍यू

साईड व्‍यू

निसान ने टेर्रानो के साईड लुक को बेहद ही खास बनाया है। विशेषकर लंबाई में ज्‍यादा होने के कारण ये इसे वास्‍तविक एसयूवी का लुक प्रदान करता है।

टॉप व्‍यू (रूफ रेल)

टॉप व्‍यू (रूफ रेल)

आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि कंपनी ने टेर्रानो के छत पर बेहतरीन रूफ रेल का प्रयोग किया है। जो कि आज कल वाहन को स्‍पोर्टी लुक देने के लिये काफी ट्रेंड में है।

व्‍हील

व्‍हील

कंपनी ने टेर्रानो के टॉप इंड वैरिएंट में बेहतरीन 16 इंच का डॉयमंड कट एलॉय व्‍हील का प्रयेाग किया है। जो कि विशेष रुप से डिजाइन किया गया है। ये एलॉय व्‍हील एसयूवी के बॉटम लुक को और भी स्‍पोर्टी बनाते हैं।

साईड व्‍यू मिरर

साईड व्‍यू मिरर

ORVM यानी की ऑउट साईड रियर व्‍यू मिरर, बेहद ही आकर्षक है। कंपनी ने इसे एक रंग के बजॉय दो रंगो जिसमें ब्‍लैक कलॅर नीचे की तरफ, का प्रयोग किया है। हालांकि ये सिर्फ टॉप एंड वैरिएंट में है या फिर अन्‍य वैरिएंट में भी ऐसे ही साईड व्‍यू मिरर का प्रयोग किया जायेगा इसका खुलासा एसयूवी के लॉन्‍च के बाद ही होगा।

इंटीरियर

इंटीरियर

रेनाल्‍ट डस्‍टर और निसान टेर्रानो दोनों का इंटीरियर कुछ हद तक एक समान है लेकिन कंपनी ने इसमें भी काफी परिवर्तन किया है जो कि इसे और भी आकर्षक बनाते हैं।

स्‍टीयरिंग व्‍हील

स्‍टीयरिंग व्‍हील

यदि स्‍टीयरिंग व्‍हील पर गौर करें तो निसान ने इसमें सिल्‍वर कलॅर के प्‍लास्‍टी‍क का प्रयोग किया है। जो स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है। हालांकि कंपनी ने स्‍टीयरिंग व्‍हील में कन्‍ट्रोल बटन को शामिल नहीं किया है, जिसकी कमी चालक को बेशक खलेगी। हो सकता है कि कंपनी इसे बाइ के एडिशन में अपडेट पर पेश करे।

स्‍टोरेज कम्‍पार्टमेंट

स्‍टोरेज कम्‍पार्टमेंट

कंपनी ने टेर्रानो के डैशबोर्ड पर बेहतरीन स्‍टोरेज कम्‍पार्टमेंट भी दिया है। जिसमें आप अपनी जरूरत के सामान जैसे सन ग्‍लासेज, हैंकी या फिर सीडी इत्‍यादी रख सकते हैं।

निसान टेर्रानो ग्‍लॅव बॉक्‍स

निसान टेर्रानो ग्‍लॅव बॉक्‍स

कंपनी ने बेहतरीन ग्‍लॅाव बॉक्‍स को भी शामिल किया है, जो किा बेहतर स्‍पेश से युक्‍त है। आप इसमें गाड़ी के पेपर आदि सुरक्षित रख सकते हैं।

 डैशबोर्ड

डैशबोर्ड

निसान टेर्रानो का डैशबोर्ड बेहद ही आकर्षक है। कंपनी ने इसे ड्यूअल टोन, ब्‍लैक और बीज कलॅर से सजाया है, जो कि इसे लग्‍जरी के साथ ही स्‍पोर्टी का भी अहसास कराता है। हालांकि कंपनी ने टेर्रानो के बेस वैरिएंट में केवल एक रंग यानी की ब्‍लैक कलॅर का डैशबोर्ड प्रयोग किया है।

केबिन

केबिन

कंपनी ने टेर्रानो में बेहतरीन स्‍पेशियस केबिन प्रदान करता है। जो कि चालक और सहचालक दोनों को आराम से सफर करने के लिये बेहतर लेग रूम और ज्‍यादा स्‍पेश (जगह) प्रदान करता है। हालांकि कार की उंचाई ज्‍यादा न होने के कारण हेड रूम उतना ज्‍यादा नहीं है लेकिन सामान्‍यत: इतना स्‍पेश काफी है।

सीटिंग (बैठने की क्षमता)

सीटिंग (बैठने की क्षमता)

कंपनी ने टेर्रानो को एक बेहतर एसयूवी के तौर पर बनाया है, तो इसमें ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश देने की कोशिश की गई है। इस एसयूवी के रियर यानी की पिछे वाली सीट पर आराम से तीन लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा फ्रंट रो में कंपनी ने जो सीट प्रयोग किया है वो ज्‍यादा से ज्‍यादा पिछे की तरफ आसानी से फोल्‍ड हो सकते हैं। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं।

दरवाजा

दरवाजा

निसान टेरानो का डोर यानी की दरवाजा बेहद ही आकर्षक है, जो कि एक झलक में ही आपको पसंद आ जायेगा। बेहतरीन सिल्‍वर क्रोम फिनिश आकर्षक स्‍टोरेज गैप और निकिल किया हुआ हैंडल इसे सबसे अलग बनाता है। दरवाजे के अंदर के तरफ बेहतरीन सिल्‍वर हैंडल प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें पॉवर विंडो स्‍वीच को भी शामिल किया गया है।

बूट स्‍पेश (डिग्‍गी)

बूट स्‍पेश (डिग्‍गी)

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि, स्‍पेश के मामले में इस एसयूवी कोई कमी नहीं की गई है। बूट स्‍पेश जिसे हम आम भाषा में डिग्‍गी भी कहते हैं, कंपनी ने इसमें बेहतरीन स्‍पेश प्रदान किया है। जो कि अपको लांग ड्राइविंग या फिर आउंटिंग के दौरान ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान रखने की सुविधा प्रदान करते हैं। निसान टेर्रानो में कुल 475 लीटर का बूट स्‍पेश प्रदान किया गया है, और यदि आप कार के पिछली सीट को फोल्‍ड करते हैं तो आपको 1064 लीटर का बेहतरीन बूट स्‍पेश मिल जायेगा।

इंजन क्षमता

इंजन क्षमता

निसान ने टेर्रानो में 1.6 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर की क्षमता के9के (K9K) टर्बो डीजल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को बेहद ही दमदार शक्ति प्रदान करती है।

ट्रांसमिशन (गियर)

ट्रांसमिशन (गियर)

निसान टेर्रानो में कंपनी ने 5-स्‍पीड मैनुअल गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है, जो कि फ्रंट व्‍हील ड्राइव सिस्‍टम युक्‍त है। हालांकि कंपनी कुछ समय बाद बाजार में अपने ऑल व्‍हील ड्राइव टेर्रानो को भी पेश कर सकती है।

हैंडलिंग और ड्राइविंग

हैंडलिंग और ड्राइविंग

जब आप निसान टेर्रानो को लेकर हाई-वे पर उतरते हैं, तो उसी समय आपको एक लग्‍जरी अहसास होता है। साथ ही सपाट सड़क से जब आपकी एसयूवी कच्‍चे रास्‍तों पर आती है तो आपको टेर्रानो बेहतरीन सस्‍पेंशन का अंदाजा होता है। यदि ड्राइविंग पर गौर करें तो ये कुछ हद तक रेनाल्‍ट डस्‍टर से मिलती है। इसके अलावा ज्‍यादा स्‍पीड के दौरान भी इस एसयूवी में कोई कंपन नहीं महसूस होता है।

माइलेज

माइलेज

निसान का दावा है कि टेर्रानो का पेट्रोल वैरिएंट 13.2 किलोमीटर प्रतिलीटर माइलेज प्रदान करती है। चूकि इसके डीजल वैरिएंट को दो अलग-अलग ट्यून प्रदान किया गया है तो 85 पीएस की ट्यूनिंग 20.45 किलोमीटर प्रतिलीटर और 110 पीएस की ट्यूनिंग वाली टेर्रानो 19.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। जो कि एक एसयूवी के लिये बेहद ही शानदार माइलेज है।

टेर्रानो के रंग

टेर्रानो के रंग

निसान टेर्रानो भारतीय बाजार में कुल 6 आकर्षक रंगों मं उपलब्‍ध है। जो कि इस प्रकार हैं:

• ब्रोंज ग्रे

• पर्ल व्‍हाईट

• ब्‍लेड सिल्‍वर

• सफायर ब्‍लैक

• स्‍टरलिंग ग्रे

• फॉयर रेड

निसान टेर्रानो के फीचर्स

निसान टेर्रानो के फीचर्स

निसान टेर्रानो के फीचर्स:

• ड्राइवर एअरबैग

• इंजन इमोबिलाईजर

• सेंट्रल लॉकिंग

• सीट बेल्‍ट के रिक्‍टेटर

• पॉवर विंडो

• कीलेस इंट्री

• पॉवर स्‍टीयरिंग

• टील्‍ट फोल्‍डेबल रियर सीट

• एडजेस्‍टेबल फ्रंट सीट

• 2 डीन ऑडियो सिस्‍टम

निसान टेर्रानो की कीमत

निसान टेर्रानो की कीमत

हालांकि कंपनी ने अभी इस एसयूवी को बिक्री के लिये नहीं पेश किया है, इसलिये कंपनी ने इसकी कीमत आदि के बारें में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस एसयूवी की कीमत लगभग 10 लाख रुपये के भीतर ही रखेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan Terrano is a compact premium SUV. Here is Nissan Terrano review, price, engine specs, features, mileage compared to Renault Duster.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X