जानिये नई फोर्ड फिगो एस्‍पायर में क्‍या खास है, कैसे बनती है ये एक शानदार कार

By Ashwani K

इस समय देश भर में सब कॉम्‍पैक्‍ट कारों की मांग सबसे ज्‍यादा है, क्‍योंकि सब कॉम्‍पैक्‍ट सेग्‍मेंट की कारों को ड्राइव करना जितना आसान होता है उतना ही आसान उनका रख-रखाव होता है। यदि आप भी एक सब कॉम्‍पैक्‍ट सेग्‍मेंट की कार को खरीदना चाहते है जो कि उन सभी आधुनिक तकनीकी, फीचर्स और खूबियों से लबरेज हो तो फोर्ड एस्‍पायर आपके लिये सबसे बेहतर ऑप्‍सन साबित हो सकती है।

जी हां, फिगो वो नाम है जिसने भारतीय बाजार में फोर्ड को एक नया आयाम दिया है। कंपनी ने अपनी इसी कार के नये सब कॉम्‍पैक्‍ट सिडान को भारतीय बाजार में उतारने की पूरी तैयारी कर ली है। हम हाल ही में फोर्ड फिगो एस्‍पायर का फर्स्‍ट ड्राइव टेस्‍ट किया, जिसने कई मायनो में इस कार ने हमें प्रभावित किया है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से आपको बतातें हैं फोर्ड फिगो एस्‍पायर का शानदार रिव्‍यू:

Review• जानिये नई फोर्ड फिगो एस्‍पायर में क्‍या है खास

आगे नेक्‍स्‍ट बटन पर क्लिक करें और तस्‍वीरों के साथ पढ़ें फोर्ड एस्‍पायर का रिव्‍यू -

• स्‍टाइल

• स्‍टाइल

नई फोर्ड फिगो एस्‍पायर का स्टाइल और लुक बेहद ही शानदार है। जी हां जो बात आपको सबसे पहले आकर्षित करेगी वो है इस कार का एस्‍टन मार्टिन स्‍टाइल फ्रंट ग्रील, जो कि देखने में काफी बोल्‍ड और एक्टिव लुक देता है।

• फ्रंट प्रोफाइल

• फ्रंट प्रोफाइल

कंपनी ने नई फिगो एस्‍पायर में बेहतरीन स्‍पोर्टी लुक प्रदान किया है, आकर्षक ए पिलर विंड शिल्‍ड, बड़े हेडलैम्‍प ( क्रोम एक्‍सेंट के साथ) और इसका खास ऐरोडायनमिक शेप इस कार के फ्रंट प्रोफाइल को लाजवाब बनाता है।

• रियर प्रोफाइल

• रियर प्रोफाइल

पिछे से भी फोर्ड फिगो एस्‍पायर बेहद ही शानदार है। यदि आप एस्‍पायर के रियर व्‍यू को ध्‍यान से देखें तो आप पायेंगे कि इस कार में कंपनी ने आकर्षक टेल लैम्‍प का प्रयोग किया है। इसके अलाचा डिग्‍गी के बॉडी पर किया गया क्रोम वर्क इसे और भी खास और स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

• इं‍टीरियर

• इं‍टीरियर

फोर्ड फिगो एस्‍पायर का इंटीरियर बेहद ही खास है, हमें भरोसा है कि इस कार का इंटीरियर आपके मोटरिंग एक्‍सपिरियंस को और भी शानदार बना देगा। कंपनी ने इस कार के इंटीरियर में उन सभी फीचर्स को और सुविधाओं को शामिल किया है जिसकी आप इच्‍छा रखते हैं।

• इंटीरियर फ्रंट व्यू

• इंटीरियर फ्रंट व्यू

कंपनी ने इस फोर्ड फिगो एस्‍पायर के फ्रंट रो में बेहतरीन लैदर सीट जो कि एडजेस्‍टेबल हेडरेस्‍ट के साथ है, का प्रयोग किया है। इस कार में बीज और पियानो ब्‍लैक कलॅर का डैशबोर्ड शामिल किया गया है जो कि कार को लग्‍जरी और स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

• इंटीरियर रियर

• इंटीरियर रियर

कार के भीतर ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पेश यानी की जगह दी गई है। जी हां, जैसा कि भारतीय परिवारों में एक साथ घुमने का प्‍लान बनता है उनके लिये ये कार काफी बेहतर साबित होगी। कार की पिछली सीट पर एक साथ आराम से 3 व्‍यस्‍क लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा कार में ज्‍यादा हेड रूम भी प्रदान किया गया है।

• बूट स्‍पेश (डिग्‍गी)

• बूट स्‍पेश (डिग्‍गी)

जैसा कि हम सभी चाहते हैं कि कार में ज्‍यादा से ज्‍यादा बूट स्‍पेश हो ताकि आप अपनी जरूरत के सामाना जैसे लगेज आदि को रख सकें। कंपनी ने इस कार में बेहतरीन बूट स्‍पेश प्रदान किया है। इस कार में कंपनी ने 359 लीटर का बूट स्‍पेश दिया है।

• फीचर्स (स्‍टीयरिंग व्‍हील)

• फीचर्स (स्‍टीयरिंग व्‍हील)

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, कंपनी ने इस कार के फीचर्स में कोई कंजूसी नहीं की है। यदि स्‍टीयरिंग व्‍हील की बात करें तो कंपनी ने इसमें थ्री स्‍पोक स्‍टीयरिंग व्‍हील का प्रयोग किया है। जिसे कंपनी ने बेहतरीन मैटेरियल से तैयार किया है।

• फीचर्स (माय फोर्ड डॉक)

• फीचर्स (माय फोर्ड डॉक)

ये एक बेहद ही शानदार फीचर है, जब आप ड्राइव कर रहे होतें हैं तो आप अपने गैजेट जैसे मोबाइल, चार्जर इत्‍यादी को सही जगह पर रखने के लिये परेशान हो जाते हैं जहां आप उन्‍हें सुरक्षित रख सकें और आपकी नजर भी उन पर बनी रहे। इस कार में एक डॉक को शामिल किया गया है जहां पर आप अपने गैजेट को रख सकते हैं।

• एैप लिंग, एक आधुनिक तकनीकी

• एैप लिंग, एक आधुनिक तकनीकी

कभी-कभी सामान्‍य फीचर्स काफी नहीं होते हैं। इस कार में कंपनी ने फोर्ड इन कार कनेक्‍टीविटी जैसे फीचर को शामिल किया है। जिससे कार का चालक अपने मोबाइल को इससे कनेक्‍ट कर सकता है और ड्राइव करते समय भी इसका प्रयोग कर सकता है। ये एक जीवनरक्षक तकनीकी से कम नहीं है।

• कैसे करेगा ये काम

• कैसे करेगा ये काम

जब भी कभी आप किसी आपात स्थिती (दुर्घटना) आदि के शिकार होते हैं तो ये कार में मौजूद एप लिंक तकनीकी के माध्‍यम से इमरजेंसी कॉन्‍टेक्‍ट को दुर्घटना की सूचना पहुंचा देता है। इसके साथ ही ये कार की लोकेशन को भी बता देता है, ताकि मौके पर तत्‍काल इमरजेंशी एम्‍बूलेंस या फिर सुरक्षाकर्मी पहुंच सके।

• फोर्ड माय की (चाभी)

• फोर्ड माय की (चाभी)

ये भी एक बेहद ही शानदार तकनीकी है, जी हां अभी तक आप चाभी से सिर्फ कार को लॉक-अनलॉक करते ही देखे होंगे। लेकिन कंपनी ने एस्‍पायर के चाभी में बेहतरीन तकनीकी का समावेश किया है। मसलन चालक चाभी से ही कार के ड्राइविंग मोड को भी कन्‍ट्रोल कर सकता है जैसे कि कार की स्‍पीड आदि।

• हैंडी स्‍टोरेज

• हैंडी स्‍टोरेज

कंपनी ने फोर्ड एस्‍पायर में स्‍टोरेज के लिये बेहतरीन स्‍पेश प्रदान किया है आप तस्‍वीरों में देख सकते हैं कि कार के डोर में आप आसानी से 1.5 लीटर और 1 लीटर की पानी की बॉटल रख सकते हैं।

• कप होल्‍डर

• कप होल्‍डर

डोर के अलावा कार के भीतर भी कंपनी ने स्‍टोरेज स्‍पेश प्रदान किया है। आप देख सकते हैं ये है कार में प्रयुक्‍त कप होल्‍डर, जिसमें आप अपनी जरूरत के सामान रख सकते हैं।

• सिक्रेट कम्‍पार्टमेंट

• सिक्रेट कम्‍पार्टमेंट

इस कम्‍पार्टमेंट का प्रयोग आप अपनी कुछ जरूरी चीजों के लिये आसानी से कर सकते हैं। ये कम्‍पार्टमेंट कार के ड्राइविंग साईड के फ्रंट एसी वेंट के ठीक नीचे है। यहां शायद ही किसी की नजर जाये।

• अन्‍य फीचर्स

• अन्‍य फीचर्स

इसके अलावा कार में कंपनी ने अन्‍य फीचर्स के यूएसबी और ऑक्‍स इन, पॉवर फोल्‍डींग ओआरवीएम और ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल को भी शामिल किया है। जो कि आपके ड्राइविंग अनुभव को और भी बेहतर बनाते हैं।

• ड्राइविंग

• ड्राइविंग

यदि आप एक रोमांचक यात्रा का मजा लेना चाहते हैं तो फोर्ड फिगो एस्‍पायर डीजल आपके लिये सबसे बेहतर चुनाव होगी। क्‍योंकि पेट्रोल वर्जन हैवी ड्राइविंग के लिये उतनी उपयुक्‍त नहीं है। इस कार में कंपनी ने 14 इंच का एलॉय व्‍हील प्रयोग किया है। जिसे हमने 150 और 180 किलोमीटर प्रतिघंट की रफ्तार पर दौड़ा कर चेक किया, और परिणाम सकारात्‍मक थें।

• माइलेज

• माइलेज

किसी भी कार के लिये ये सबसे बड़ा सवाल होता है जी हां, एस्‍पायर डीजल 15 और पेट्रोल 11 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है। पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 42 लीटर और डीजल में 40 लीटर का फ्यूल टैंक प्रयोग किया है।

• आरामदेह सफर

• आरामदेह सफर

ड्राइविंग के दौरान कार से किसी भी प्रकार की आवाज या फिर वाइब्रेशन का आना ड्राइविंग एक्‍सपिरियंस को प्रभावित करता है। डीजल इंजन में कंपनी ने किसी भी एक्‍सटर्नल सोर्स का प्रयोग नहीं किया है जैसे स्‍पार्क प्‍लग आदि। जैसा कि हमने आपको बताया कि डीजल वर्जन ज्‍यादा शक्तिशाली है तो इस कार में थोड़ा वाइब्रेशन है।

Review• जानिये नई फोर्ड फिगो एस्‍पायर में क्‍या है खास

इसके अलावा ये कार ड्राइविंग के लिये बेहद ही शानदार है। बिना किसी दबाव के आप इस कार के सफर का आनंद उठायेंगे।

• कीमत और प्रतिद्वंदी

• कीमत और प्रतिद्वंदी

हालांकि कंपनी ने अभी इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्‍च नहीं किया है, लेकिन अगले माह अगस्‍त में इस कार को भारत में बिक्री के लिये पेश कर दिया जायेगा। ये कार मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर, ह्युंडई एक्‍सेंट, टाटा जेस्‍ट और होंडा अमेज को कड़ी टक्‍कर देगी। यदि इस कार के अनुमानित कीमत पर गौर करें तो,

फोर्ड फिगो एस्‍पायर की अनुमानित कीमत:

पेट्रोल - 5 से 7 लाख रूपये

डीजल - 6 से 8 लाख रूपये

• फोर्ड फिगो एस्‍पायर के गुण

• फोर्ड फिगो एस्‍पायर के गुण

किन मायनों में ये कार बेहतर रही है, पहले जाने इसके बेहतरीन गुण:

- हैंडी स्‍टोरेज स्‍पेश

- क्‍वालिटी और डिजाइन

- डीजल वर्जन दमदार

- बेहतरीन इंटीरियर

- रूमी केबिन और एसी

- स्‍टैंडर्ड ड्राइवर और पसेंजर एअरबैग

- टॉप वैरिएंट में 6 एअरबैग

• फोर्ड फिगो एस्‍पायर के अवगुण

• फोर्ड फिगो एस्‍पायर के अवगुण

इस कार में सिर्फ एक बात जिसमें खामी निकाली जा सकती है वो इसके पेट्रोल वर्जन का हल्‍का होना। जी हां, पेट्रोल इंजन काफी सुस्‍त है जो कि डीजल के मुकाबले दमदार नहीं है।

• निष्‍कर्ष

• निष्‍कर्ष

कुल मिलाकर ये एक बेहद ही शानदार कार है, माइलेज, इंजन, स्‍पीड, इंटीरियर एक्‍सटीरियर सभी मायनों में ये कार आपको संतुष्‍ट करेगी।

ट्वीटर पे जुडि़ये हमारे एडिटर जोबो कुरूविला और अश्‍वनी तिवारी से-•Jobo Kuruvilla

Ashwani Tiwari

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford Figo Aspire Review. Read our review for Ford Figo Aspire mileage, price, features and launch details.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X