फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इस समय देश भर में कॉम्‍पैक्‍ट वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। हर कोई लो मेंटेनेंश और कम कीमत की कार खरीदने पर ज्‍यादा जोर दे रहा है। शायद यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां भी कॉम्‍पैक्‍ट कारों को पेश करने पर ज्‍यादा गौर कर रही हैं। हाल के दिनों में यूटीलिटी व्‍हीकल मार्केट तेजी से बढ़ा है, जिसके पास यूटीलिटी व्‍हीकल मौजूद हैं वो इसे अपग्रेड करने में लगे हैं और जिनके पास नहीं है वो इसे लॉन्‍च करने में।

इसी क्रम में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड ने भी अपनी बेहतरीन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी इकोस्‍पोर्ट को बाजार में पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से लबरेज इस एसयूवी को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक कीमत के साथ बाजार में पेश किया है। इस कार को बाजार में उतारने से पूर्व कंपनी ने इस कार का एक मीडिया टेस्‍ट ड्राइव भी आयोजित किया था।

जिस दौरान ड्राइवस्‍पार्क टीम को भी आमंत्रित किया गया था। सामान्‍य: मीडिया ड्राइव कार की टेस्टिंग तक ही सीमित होती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ, जी हां, फोर्ड की यह बेहतरीन एसयूवी मीडिया ड्राइव के दौरान दुर्घटनाग्रस्‍त हुई जिसके बाद कार की एक बेहद ही शानदार फीचर (इंमरजेंशी एसिस्‍ट सिस्‍टम) का लाईव टेस्‍ट करने का मौका मिला। इकोस्‍पोर्ट की बेहतरीन इंमरजेंशी एसिस्‍ट सिस्‍टम ने इस दुर्घटना में कार में सवार लोगों की जान भी बचाई।

कुल मिलाकर सड़क पर उतरने से पहले ही ऑटो वर्ल्‍ड में यह कार चर्चा का विषय का बन चुकी थी। हर किसी को इस कार के लॉन्‍च होने का इंतजार था। लंबे समय से कतार में शामिल कंपनी ने इस कार को बीते कल देश में पेश कर दिया। इस कार की भारतीय बाजार में शुरूआती कीमत महज 5.59 लाख रुपये तय की गई है। इसके अलावा इस कार में दुनिया का सबसे छोटा इंजन इकोबूस्‍ट भी प्रयोग किया गया है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं इकोस्‍पोर्ट का पूरा रिव्‍यू। हमसे जुडें- अश्‍वनी तिवारी

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने अपने इस नये इकोस्‍पोर्ट को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजा प्रयोग किया है। इसके अलावा इस एसयूवी में इकोबूस्‍ट जैसे बेहतरीन इंजन का भी प्रयोग किया गया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में पहली बार देश में पेश किया था। उसी दौरान कंपनी ने इस एसयूवी को छोटे आकार और दुनिया के सबसे छोटे इंजन के साथ पेश करने का दावा किया था। आखिरकार कंपनी अपने दावे पर खरा उतरी, और इस एसयूवी के टॉप इंड वैरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का इकोबूस्‍ट इंजन प्रयोग किया।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इस एसयूवी को अपनी लोकप्रिय सिडान फिएस्‍टा के ही प्‍लेटफार्म पर तैयार किया है। यह एसयूवी फिएस्‍टा के मुकाबले लगभग 11.5 इंच लंबी है। लेकिन चौड़ाई लगभग बराबर है। आकार पर कंपनी ने विशेष ध्‍यान रखा है ताकि चालक को बेहतर राईड के साथ ही शानदार माइलेज भी प्राप्‍त हो।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यदि हम फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के आकार और लुक की बात करें, तो यह एसयूवी अपने लुक से ही आपको इम्‍प्रेस करने में माहिर है। इस एसयूवी का फ्रंट लुक काफी अलग और स्‍पोर्टी है। बेहतरीन फ्रेम में गठी हुई बॉडी इस एसयूवी की खुबसूरती और भी बढ़ा देती है। इसके अलावा बेहतरीन हेडलाईट, आकर्षक फ्रंट ग्रील भी बेहद ही खास तौर पर बनाये गये हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इसके अलावा इस एसयूवी का रियर व्‍यू भी काफी बेहतरीन है। साईड एज, बेहतरीन पोजिशन्‍ड टेल लाईट और सेंटर में स्‍टेपनी इस एसयूवी को प्रॉपर एसयूवी लुक प्रदान करता है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

साईड लुक के मामले में भी इस एसयूवी का कोई तोड नहीं है। कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट के साईड प्रोफाइल को भी बेहद ही खास और आकर्षक बनाया है। जो कि अपने सेग्‍मेंट में काफी बेहतर है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट में बेहतरीन हेडलाईट का प्रयोग किया है, और अपर और लोवर दोनों लाईट के बीच सही गैप भी प्रदान किया है। तेज हाईलोजन लैम्‍प आपको रात में बेहतरीन विजन के साथ ही सड़क पर सटीक प्रकाश प्रदान करते हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट में विंग साईड व्‍यू मिरर का प्रयोग किया है। जिसमें साईड इंडिकेटर्स का भी बखूबी प्रयोग किया गया है। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि कंपनी ने मिरर फ्रेम को ड्यूअल टोन कलॅर जो कि बॉडी कलॅर से मैच करता है उसे प्रयोग किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

ये इकोस्‍पोर्ट का आकर्षक टेललाईट है। जो कि एक हॉफ आई आकार का है, कंपनी ने इसे भी बेहद ही खास और आकर्षक लुक प्रदान किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह टेल लाईट का क्‍लोजर लुक है, आप देख सकते हैं कि कंपनी ने टेललाईट में ही पिछले दरवाजे के हैंडल को भी शामिल किया है। जिस पर कंपनी ने क्रोम निकील पेंट किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह इकोस्‍पोर्ट के फ्रंट का फॉगलैम्‍प है। कंपनी ने इस लाईट में भी बेहतरीन क्रोम ट्रीटमेंट का प्रयोग किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने रियर व्‍यू में कोई कसर नहीं छोडी है। इकोस्‍पोर्ट अपने प्रभावी लुक से किसी को भी अपना दिवाना बनाने में सक्षम है। आप तस्‍वीर में देख सकते हैं कि कंपनी ने किस प्रकार टेललाईट और रियर टॉयर को पोजिशन दिया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

ये है इकोस्‍पोर्ट के पिछले लाईट का एक और आकर्षक व्‍यू, इससे आप इसके सही आकार और डिजाइन का अंदाजा लगा सकते हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट का फ्रंट ग्रील, बेहद ही आकर्षक और जटील लुक वाला है। आकर्षक क्रोम और बेहतरीन डिजाइन सबको प्रभावित करती है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट में 16 इंच का बेहतरीन स्‍पोक एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। जो कि इसके साईड प्रोफाईल को और भी दमदार बनाता है। इसके डिजाइन को कंपनी ने खासकर एक बेहतर एसयूवी को ध्‍यान में रखकर तैयार किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह है इकोस्‍पोर्ट का टाईटेनियम वैरिएंट, जो कि टॉप इंड मॉडल है। कंपनी ने इसी वैरिएंट में अपने छोटे इकोबूस्‍ट इंजन का प्रयोग किया है। जो कि टाईटेनियम और टाईटेनियम ओ दो वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

अभी तक आपने इकोस्‍पोर्ट के एक्‍स्‍टीरियर को देखा आइये जानते हैं इसके इंटीरियर के बारें में। कंपनी ने इसके इंटीरियर को भी बेहद ही खास और आधुनिक फीचर्स सुसज्‍जीत किया है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इस एसयूवी में आकर्षक लैदर सीट का इंतजाम किया है। इसके अलावा चालक के सीट को आसानी से उपर-नीचे किया जा सकता है। इकोस्‍पोर्ट की सीटिंग बेहद ही शानदार है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इकोस्‍पोर्ट की स्‍ट‍ीयरिंग भी बेहद ही शानदार है। कंपनी ने इसमें आकर्षक एडजेस्‍टेबल सिस्‍टम का प्रयोग किया है। जिसे चालक अपनी स्थिती के अनुसार बदल सकता है। इसके अलावा कंपनी ने स्‍टीयरिंग व्‍हील पर ही स्‍टीरियो कन्‍ट्रोल सिस्‍टम को भी शामिल किया है। आप गाड़ी चलाते समय ही स्‍टीरियो सिस्‍टम के वाल्‍यूम आदि को कंट्रोल कर सकते हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इकोस्‍पोर्ट में बेहतरीन इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल का प्रयोग किया है। जो कि आपको स्‍पीड, माइलेज, फ्यूल, गियर, विंडो आदि के बारें में पूरी जानकारी प्रदान करता है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के पिछली सीट का व्‍यू है। कंपनी ने सीट पर दो नेक रेस्‍टर का प्रयोग किया है। इसके अलावा पिछली सीट पर दो लोग आसानी से बैठने में सक्षम है। पूरी तरह से लैदर से फिटेड यह सीट आपको आरामदेह सफर का अहसास कराती है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

बूट स्‍पेश के मामले में भी इकोस्‍पोर्ट काफी बेहतर है। कंपनी ने इसके डिग्‍गी में बेहतर स्‍पेश प्रदान किया है जिसमें आप ज्‍यादा से ज्‍यादा सामान रख सकते हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह फोर्ड इकोस्‍पोर्ट के इंटीरियर फीचर्स का पूरा संग्रह है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह एक्‍सटीरियर फीचर्स का संग्रह है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

कंपनी ने इस एसयूवी में एक खास इंमरजेंशी एसिस्‍ट सिस्‍टम का प्रयोग किया है। इस सिस्‍टम को आप अपने मोबाइल से कनेक्‍ट कर सकते हैं। जो कि किसी भी दुर्घटना के दौरान आपके मोबाइले में सेव इमरजेंशी नंबर को ऑटोमेटिक कॉल करता है, और धटना की जानकारी देता हैं।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इस दुर्घटना के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। जी हां, जैसे ही कार पोल से भिड़ी कार के चालक के मोबाइल फोन से इंमरजेंशी नंबर 108 पर कॉल गई। सूचना मिलते ही जीवीके कंपनी की एम्‍बूलेंस मौके पर पुहंच गई और हादसे में फंसे लोगों को तत्‍काल उपचार मुहैया कराया।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

यह है फोर्ड का इकोबूस्‍ट इंजन, जिसका प्रयोग कंपनी ने टॉप इंड वैरिएंट में किया है। कंपनी ने इस एसयूवी में 1.0 लीटर के इकोबूस्‍ट इंजन का प्रयोग किया है। कम क्षमता के बावजूद भी यह इंजन कार को बेहद ही शानदार शक्ति प्रदान करता है। इकोस्‍पोर्ट टाईटेनियम पेट्रोल वैरिएंट 18.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइले प्रदान करती है। आपको बता दें कि, इकोबूस्‍ट इंजन केवल पेट्रोल वैरिएंट में ही उपलब्‍ध है।

 फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इकोस्‍पोर्ट पेट्रोल वैरिएंट में 1.5 लीटर के इंजन का प्रयोग किया गया है। यह वैरिएंट आपको 15.6 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगी।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

इसके अलावा डीजल वैरिएंट में भी कंपनी ने 1.5 लीटर का इंजन प्रयोग किया है जो कि 22.7 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

फोर्ड इकोस्‍पोर्ट बजट में आधुनिक तकनीकी का समावेश

वैरिएंट और उनकी कीमत (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली)

  • 1.5P Ambiente: INR 559,000
  • 1.5P Trend: INR 649,990
  • 1.5P Titanium MT: INR 750,990
  • 1.5P Titanium AT: INR 844,990
  • EcoBoost Titanium: INR 789,990
  • EcoBoost Titanium Plus: INR 828,990
  • 1.5D Ambiente: INR 669,000
  • 1.5D Trend: INR 760,990
  • 1.5D Titanium: INR 861,990
  • 1.5D Titanium Plus: INR 899,990
  • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत: बैंगलूरू

    फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत: बैंगलूरू

    • 1.5P Ambiente: INR 568,937
    • 1.5P Trend: INR 661,545
    • 1.5P Titanium MT: INR 764,340
    • 1.5P Titanium AT: INR 860,012
    • EcoBoost Titanium: INR 804,034
    • EcoBoost Titanium Plus: INR 843,728
    • 1.5D Ambiente: INR 680,893
    • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत: कोलकाता

      फोर्ड इकोस्‍पोर्ट की कीमत: कोलकाता

      • 1.5P Trend: INR 667,897
      • 1.5P Titanium MT: INR 771,680
      • 1.5P Titanium AT: INR 868,269
      • EcoBoost Titanium: INR 811,755
      • EcoBoost Titanium Plus: INR 851,828
      • 1.5D Ambiente: INR 687,430
      • 1.5D Trend: INR 781,955
      • 1.5D Titanium: INR 885,738
      • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: चेन्‍न्‍ई

        फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: चेन्‍न्‍ई

        1.5P Trend: INR 661,545

        1.5P Titanium MT: INR 764,340

        1.5P Titanium AT: INR 860,012

        EcoBoost Titanium: INR 804,034

        EcoBoost Titanium Plus: INR 843,728

        1.5D Ambiente: INR 680,904

        1.5D Trend: INR 774,562

        1.5D Titanium: INR 877,335

        1.5D Titanium Plus: 916,024

        फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: मुंबई

        फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: मुंबई

        • 1.5P Ambiente: INR 586,181
        • 1.5P Trend: INR 681,596
        • 1.5P Titanium MT: INR 787,506
        • 1.5P Titanium AT: INR 886,077
        • EcoBoost Titanium: INR 828,403
        • EcoBoost Titanium Plus: INR 869,299
        • 1.5D Ambiente: INR 701,530
        • 1.5D Trend: INR 797,992
        • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: लखनऊ

          फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: लखनऊ

          • 1.5P Ambiente: INR 568,938
          • 1.5P Trend: INR 661,545
          • 1.5P Titanium MT: INR 764,341
          • 1.5P Titanium AT: INR 860,012
          • EcoBoost Titanium: INR 804,034
          • EcoBoost Titanium Plus: INR 843,728
          • 1.5D Ambiente: INR 680,893
          • 1.5D Trend: INR 774,519
          • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: पटना

            फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: पटना

            • 1.5P Ambiente: INR 563,968
            • 1.5P Trend: INR 655,768
            • 1.5P Titanium MT: INR 757,665
            • 1.5P Titanium AT: INR 852,501
            • EcoBoost Titanium: INR 797,012
            • EcoBoost Titanium Plus: INR 836,359
            • 1.5D Ambiente: INR 674,946
            • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: अगरतला

              फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: अगरतला

              • 1.5P Ambiente: INR 563,968
              • 1.5P Trend: INR 655,768
              • 1.5P Titanium MT: INR 757,665
              • 1.5P Titanium AT: INR 852,501
              • EcoBoost Titanium: INR 797,012
              • EcoBoost Titanium Plus: INR 836,359
              • 1.5D Ambiente: INR 674,946
              • 1.5D Trend: INR 767,754
              • 1.5D Titanium: INR 869,652
              • 1.5D Titanium Plus: 907,989
              • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: अहमदाबाद

                फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: अहमदाबाद

                • 1.5P Ambiente: INR 571,421
                • 1.5P Trend: INR 664,434
                • 1.5P Titanium MT: INR 767,678
                • 1.5P Titanium AT: INR 863,768
                • EcoBoost Titanium: INR 807,545
                • EcoBoost Titanium Plus: INR 847,412
                • 1.5D Ambiente: INR 683,866
                • फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: भुवनेश्‍वर

                  फोर्ड इकोस्‍पोर्ट कीमत: भुवनेश्‍वर

                  • 1.5P Ambiente: INR 574,803
                  • 1.5P Trend: INR 668,364
                  • 1.5P Titanium MT: INR 772,219
                  • 1.5P Titanium AT: INR 868,877
                  • EcoBoost Titanium: INR 812,322
                  • EcoBoost Titanium Plus: INR 852,425
                  • 1.5D Ambiente: INR 687,912
                  • 1.5D Trend: INR 782,501 1.5D
                  • Titanium: INR 886,357
                  • 1.5D Titanium Plus: 925,431
                  • Ford EcoSport

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ford has launches EcoSport in India. Check out, Ford EcoSport's price, features, specification full detail in pictures. Here is Ford EcoSport's special review by drivespark.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X