स्‍कोडा सुपर्ब V/S टोयोटा कैमरी में कौन सी कार आपके लिए है बेहतर, जानिए इस खबर में

By Praveen

नई दिल्ली। स्कोडा ने हाल ही भारत में अपनी नई कार सुपर्ब को फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च किया है। सुपर्ब कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड है जिसे भारत में लाया गया है। किसी भी अन्य कार की तरह इस कार को भी 2015 में लॉन्च हुई टोयोटा की कैमरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। दोनों कारों को अगर तुलनात्मक नजरिए से देखा जाए और प्राइसिंग, फीचर्स, सुरक्षा और स्पेसिफिकेशन्स आदि के पैमाने पर उन्हें परखा जाए तो कौन सी कार ज्यादा बेहतर है, इसका तुलनात्मक विश्लेषण पढ़ें स्‍लाइडशो में :

प्राइसिंग :

प्राइसिंग :

स्कोड सुपर्ब - 26 लाख

टोयोटा कैमरी - 34 लाख

(ये दिल्ली में एक्स शोरूम कीमतें हैं।)

डिजाइन

डिजाइन

स्कोडा सुपर्ब अपने पिछले मॉडल की तुलना में कहीं ज्यादा एंगुलर शेप की दिखती है। यह काफी हद तक स्कोडा आॅकटॉविया की तरह मालूम पड़ती है। इसमें फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट्स पहले से ज्यादा स्कीक और शार्प दिखती हैं।

वहीं टोयोटा कैमरी में कुछ अपग्रेड्स के साथ ही मिड टर्म फेसलिफ्ट को तवज्जो दी गई है। साथ ही इसके डिजाइन पैटर्न में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसके बंपर को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है। कार के फ्रंट की बजाय कार के रियर साइड में क्रोम को अप्लाई करने पर जोर दिया गया है।

इंजन, गियरबॉक्स और स्पेसिफिकेशन

इंजन, गियरबॉक्स और स्पेसिफिकेशन

स्कोडा सुपर्ब पेट्रोल और डीजल इंजन वैरिएंट्स के साथ मौजूद है। पेट्रोल वर्जन में 1.8 लीटर फोर सि​लिंडर वाला टीएसआई इंजन लगा है। यह 177 bhp and 320Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि डीजल वर्जन में 2.0 लीटर वाला फोर सिलिंडर इंजन लगा है। यह 174 बीएचपी और 350 एमएम का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी गियरबॉकस लगा है। जबकि डीजलर वैरिएंट में 6 स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स लगा है।

वहीं बात अगर टोयोटा कैमरी की करें तो इसमें पेट्रोल और हाइब्रिड कार का आॅप्शन अवेलेबल है। इसमें 2.5 लीटर फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 178 बीएचपी और 233 एनएम का टॉर्क जेनरेट करताह है। हाइब्रिड वैरिएंट 158bhp and 213Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों ही कारों के इंजन 6 स्पीड आॅटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल हैं।

माइलेज

माइलेज

Skoda Superb Petrol: 14.12km/l

Skoda Superb Diesel: 18.19km/l

Toyota Camry Petrol: 12.98km/l

Toyota Camry Hybrid: 19.16km/l

फीचर्स

फीचर्स

स्कोडा सुपर्ब में थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल कारप्ले के साथ 5 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एंड्रायड आॅटो कनेक्टिविटी दिया गया है। साथ ही स्कोडा मिरर लिंक सिस्टम, फ्रंट डोर्स में अंब्रेला होल्डर्स, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और टेल लैम्प्स लगी हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर्स, क्रूज कंट्रोल, लेदर इंटीरियर, कूल्ड ग्लवबॉक्स आदि खासियतें भी दी गई हैं।

वहीं टोयोटा कैमरी में रियर सीटों में पॉवर रिक्लाइन, रियर आर्मरेस्ट, पॉवर सनशेड, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एलईडी हेडलैम्प्स, 17 इंच अलॉय व्हील्स, रिवर्स लिंक्ड ओआरवीएम, फ्रंट सीट वेंटिलेशन सिस्टम आदि सुविधाएं दी गईं हैं।

सुरक्षा

सुरक्षा

स्कोड सुपर्ब में 8 एयरबैग दिए गए हैं। साथ ही इसमें एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन, हिल होल्ड कंट्रोल ओर ट्रैक्शन कंट्रोल की भी सुविधा दी गई है। जबकि कैमरी में महज 7 एयरबैग ही दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलटी कंट्रोल आदि सुरक्षा सुविधाएं भी मुहैया कराई गई हैं।

ओवरआॅल असेसमेंट

ओवरआॅल असेसमेंट

अगर दोनों कारों के तुलनात्मक विश्लेषण का रिजल्ट पूछा जाए तो इसमें यकीनन स्कोडा सुपर्ब कैमरी पर भारी पड़ती है। फिर बात चाहे प्राइसिंग की हो, इंजन स्पेसिफिकेशन्स की हो या फिर ​स्टाइल, सुरक्षा और डिजाइनिंग की हो। हालांकि, कैमरी का हाइब्रिड सिस्टम इसे यूनीक बनाता है। वॉक्सवैगन के एमिशन स्कैंडल को ध्यान में रखते हुए खरीदार शायद ही 2.0 लीटर इंजन को प्राथमिकता देगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #स्‍कोडा
English summary
2016 Skoda Superb vs 2015 Toyota Camry Comparison, review on basis of features and specifications of both cars.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X