Car Review: अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

By Saroj Malhotra

यह एक उमस भरी दोपहर थी, जब हम पोर्टब्लेयर के एयरपोर्ट पर उतरे। एयरपोर्ट से होटल तक का हमारा सफर चमचमाती 2014 निसान सन्‍नी में तय हुआ। थोड़ा बहुत खाने के बाद हमने रोशनी रहते-रहते आसपास के इलाकों को शूट करने का फैसला किया। अंडमान के मुकाबले यहां अंधेरा जल्दी हो जाता है।

पोर्ट ब्लेयर के टेढ़े-मेढ़े रास्ते किसी भी ड्राइवर के लिए मजेदार अनुभव देने वाले हो सकते हैं। लेकिन, आख‍िर यह भारत का ही हिस्सा था और सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता थी। निसान सन्‍नी एक्सएल सीवीटी (जो हमने पहले चलाई थी), ने हमें इस मामले में बिलकुल परेशान नहीं किया। इस कार का इंजन पुरानी मॉडल की तरह है और यह कार रफ्तार से ज्यादा आराम को तरजीह देती है। हम जल्द ही शांत मंजीरी जेटी इलाके पर पहुंच गए। यह नयनाभ‍िराम इलाका है जहां नावों में ईंधन भरने के काम आता है। यहां से आगे रूटलैण्ड द्वीप पर जाने का रास्ता है।

कहानी अगले हिस्से में जारी है। आगे की कहानी जानने के लिए स्लाइड्स पर क्लिक करें।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

कहानी अगले हिस्से में जारी है-

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

यहां हमने पहली बार इस कार को करीब से देखा। अगला हिस्सा पहले से ज्यादा भव्य हो गया है। कार आगे से कोनी, क्रोम से सजा एयर ड्रेम बंपर के आगे बढ़ने से पार्श्व में चला गया है। अब कार की ट्रेडमार्क क्रोम से सजी ग्रिल भी पहले से बड़ी है और नये हैडलैम्प टीयाना की याद दिलाते हैं। फोग लैम्प की हाउसिंग को भी क्रोम से सजाया गया है। इस लिहाज से देखें तो इस सेग्मेंट से सभी कारों में सबसे ज्यादा क्रोम इसी कार पर इस्तेमाल हुआ है। निसान को उम्मीद है कि यह खूबी अध‍िक ग्राहकों को आकर्ष‍ित कर पाएगा। कार के टॉप एक्सवी मॉडल में इलेक्ट्र‍िक मिरर लगे हैं, जिसमें टर्न इंडिकेटर लगे हुए हैं।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

कार पीछे से भी पहले से अध‍िक आकर्षक हो गयी है। क्रोम से सजी लाइसेंस प्लेट और नये डिजाइन के बम्पर से एक्सीटियर मॉस कम हो गया है। साइड बॉडी पैनल में ज्याद बदलाव नहीं किया गया है। एलॉय व्हील्स को नया डिजाइन दिया गया है। कार के पहियों में एक छोटी सी कमी यह है कि इसमें 16 इंच के पहिये लग सकते थे, इस शानदार कार में 15 इंच के पहिये छोटे और अनुपातिक दृष्टि से भी तंग लग रहे हैं। कार का लुक जहां विकस‍ित हुआ है और कार तीन वर्ष पुराने अपने अवतार से बेहतर नजर आ रही है। इसका डिजाइन बेहतर हुआ है, लेकिन इस मामले में यह अब भी होण्डा सिटी जैसी अपनी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कमजोर नजर आ रही है।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

2014 सनी के केबिन में भी कुछ बदलाव किये गए हैं। यहां नया स्टीयर‍िंग व्हील, म्यूजिक सिस्टम और ब्लूटूथ कंट्रोल मौजूद है। माइक्रा डिराइव्ड कंसोल अब पियानो ब्लैक में मौजूद है। इसके साथ ही टॉप वेरिएंट में रिवर्स कैमरा भी मौजूद है। टॉप मॉडल जो सिर्फ डीजल में उपलब्ध है में इंजन को स्टार्ट और बंद करने के लिए बटन, पिछली सीट पर एसी वेंट्स, रियर रीडिंग लैम्प, स्टीयरिंग व्हील पर चमड़े को प्रीमियम पैक वन में दिया गया है वहीं साइड एयरबैग्स की सुविधा प्रीमियम पैक दो में दी गई है। कार की सबसे बड़ी खूबी इसका बड़ा आकार है। अपनी श्रेणी की सभी कारों के मुकाबले इसमें सबसे ज्यादा छह फुट का लेगरूम है, और इसका हेडरूम भी काफी अधिक है। ये खूबियां लोगों को पसंद आ सकतीं हैं। तो, होंडा सिटी और ह्युंडई वर्ना को जरा संभलकर रहना चाहिये।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

अब सूजर अस्ताचल में जा रहा था। अब वक्त हो गया था, होटल लौटने के लिए। 1.5 लिटर पेट्रोल इंजन ने हमें इस टापू की लहरदार सड़कों पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं दी। कंपनी का दावा है कि नयी सन्नी के साथ एनवीएच स्तर में काफी सुधार किया है। अगर कुछ नहीं बदला तो एआरएआई के मानकों के साथ कार की माइलेज 17.97 किलोमीटर प्रति लीटर है। कार की सवारी भी आरामदेह है। कार की पावरट्रेन खूबियां भी इसे आराम से चलाने के लिए प्रेरित करती हैं। भोजन और कुछ ठण्डा खाने के बाद हम रात को अपने होटल लौट आए। अण्डमान की हवाओं की आवाजें हम सुन सकते हैं।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

रात खत्म हो चुकी थी। पौ फटते समय सूजर बादलों में कहीं छुपा हुआ था। हम 1.5 लीटर डीजल एक्सएल की सवारी करने निकल पड़े। इसके ईसीयू में बदलाव किया है और कार एआरएआई के अनुसार 22.71 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे रही है। खूबसूरत चिडि़या टापू अण्डमान द्वीप के दक्ष‍िण में स्थि‍त है। यहां पानी और मैग्रोव्स का मेल नजारे को बेहद खूबसूरत बनाता है। लेकिन, हमारे पास वक्त की कमी थी और इसलिए हमें जल्दी ही सनी के 490 लीटर के बूट में अपना सामान रखकर इसे परखने के लिए सड़क पर उतरना था।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

सनी के इस नये अवतार में बैठते ही हमें यह बात पता चल गयी कि यह कार उन लोगों को काफी पसंद आ सकती है, जिन्हें आरामदेह, चलाने में आसान और बहुत बड़ी जगह वाली सेडान के बीच सही अनुपात चाहिये। कार में नये बदलावों से यह बिलकुल नये जमाने की हो गयी है। और चलाने के मामले में भी यह पहले से बेहतर हो गयी है। इन बदलावों को देखते हुए लग रहा है कि जब यह कार अगले महीने लॉन्च होगी तो इसकी कीमत में पिछली कार के मुकाबले चालीस से पचास हजार रुपये की बढ़ोत्तरी होगी। 2014 सन्नी के साथ हमारे पिछले 24 घण्टे काफी व्यस्त रहे। और अण्डमान, वो तो बेशक बहुत खूबसूरत है।

अब और बड़ी हो गई निसान की सन्नी

बेसिक स्पेस‍िफिकेशन गाइड

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan will soon launch the facelifted Nissan Sunny. The facelifted Sunny remains mechanically unchanged but features an upgraded exterior and interior.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X