वजन में कम, मजबूती में दम वाली इनोवा की यह अनोखी एमयूवी होगी शोकेस

नई दिल्ली। ऑटो एक्सपो-2016 से ठीक पहले टोयोटा ने नई इनोवा का टीज़र जारी किया है। इस नई इनोवा एमपीवी को आॅटो एक्स्पो के दौरान शो-केस किया जाना है। सूत्रों की मानें तो इस कार नाम इनोवा क्रिस्टा हो सकता है। यह नर्इ कार नवंबर 2015 मेें इंडोनेशिया में लॉन्च हुई थी। भारत में यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।

toyota

नए प्लेटफॉर्म पर तैयार

इस मशहूर एमपीवी को प्रीमियम एसयूवी फॉर्च्यूनर की तरह ही टोयोटा के नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह वज़न में पिछले मॉडल से कम वजनी होगी साथ ही पहले ज्यादा मजबूत भी होगी। नई इनोवा में दो इंजन विकल्‍प देखने को मिल सकते हैं। पहला 2.4-लीटर का जीडी डीजल शामिल है।

इसे भी पढ़ें - देखिए दमदार इंजन और कम ईंधन खपत करने वाली टोयोटा की यह नई कार

वजन में कम, मजबूती में दम

toyota

यह 149पीएस की पावर और 342एनएम का टॉर्क देता है। दूसरा 2.0-लीटर का वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन हो सकता है। यह इंजन 139पीएस की पावर और 187एनएम का टॉर्क देगा। घरेलू बाजार में टोयोटा इनोवा अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। टोयोटा का दावा है कि नई इनोवा मौजूदा मॉडल के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट है।

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota innova crysta might be the next generation car of india.
Story first published: Monday, February 1, 2016, 16:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X