प्री-व्यू : रेनॉ की यह नई कार बन सकती है बेस्ट सेलिंग एसयूवी

By Praveen

नई दिल्ली। दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 में रेनो इंडिया ने 32 नए फीचर्स के साथ अपनी डस्टर एसयूवी कार का नया वर्जन पेश किया। एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च हुईं कारों में से डस्टर की कुछ खूबियां है जो इसे सबसे खास बनाती है।

Renault

कार में है जोरदार रफ्तार

कार ड्राइव करनी हो और बात जब एसयूवी की हो तो फिर स्पीड से समझौता करना भला किसे पसंद होगा। इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए रेनॉ ने इस कार में 6 स्पीड आॅटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर दिए हैं। कंपनी इंडियन मार्केट और ग्राहकों को बखूबी समझती है। हम किसी अच्छी कार के लिए बहुत लंबा इंतजार करना नहीं पसंद करते इसलिए इसे अप्रैल तक मार्केट में उतार दिया जाएगा।

एंटीरियर और एक्सटीरियर लुक्स पर जोर

रेनॉ ने डस्टर के इस नए वर्जन में लुक्स पर भी जोर दिया है। इंवेस्टमेंट करते वक्त किसी भी ग्राहक की पहली पसंद होती है कार का एक्सटीरियर व एंटीरियर लुक। इंडियन मार्केट में एसयूवी कार लेते वक्त अबतक अमूमन इंजन की मजबूती को प्राथमिकता दी जाती रही है। लेकिन इस कार ने एसयूवी ग्राहकों की साइकोलॉजी बदलने की कोशिश की है। ऐसा माना जा रहा है कि इस नई डस्टर कॉम्पैक्ट के आने से एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पटीशन पहले से ज्यादा हो जाएगा।

ये नए फीचर बनाते हैं खास

कंपनी के मुताबिक, इस नई रेनो डस्टर में 32 नए फीचर्स को जगह दी गई है। एक कम्प्लीट अर्बन एसयूवी सेगमेंट को ध्यान में रखकर इसे निर्मित किया गया है। 2012 में पहली बार रेनो डस्टर लॉन्च हुई थी। उस दिन से अब तक 1.5 लाख से ज्यादा कारें बिक चुकी हैं। इस कार की 100 देशों में बिक्री होती है और 5 देशों में उत्पादन होता है।

Renault Duster

ई डस्टर के खास फीचर्स

  • 6 स्पीड ईजी आर ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन
  • टी-4 इलेक्ट्रिकल एंड इले‍क्ट्रानिक्स आर्किटेक्चर
  • नया सीएमओ-10 इंजन कपार्टमेंट
  • के9के 1.5लीटर इंजन
  • 210 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस
  • सिटिंग कैपेसिटी 5 एडल्ट
  • 475 लीटर बूट स्पेस, जिसे जरूरत पड़ने पर 1636 लीटर तक किया जा सकता है
  • नया फ्रंट एंड रीयर लुक, टर्न इंडीकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डैबल आरवीएम, वॉटरफाल
  • एलईडी टेल लैम्प, क्लस्टर हेडलैम्प्स, 16 इंच गन मेटल फिनिश अलॉय व्हील और रूफ रेल्स
  • क्रिसन ब्लैक इंटीरियर थीम, स्पोर्टी डबल स्पेसर फेब्रिक, ड्यूल सॉफ्ट टच डैश बोर्ड
  • नया रीयर व्यू कैमरा, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, एंटीपिंच के साथ ऑटो अप-डाउन विंडो, न्यू मीडिया नेविगेशन, ड्यूल एयरबैग, ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

Most Read Articles

Hindi
Read more on #रेनो
English summary
Preview of Renault Duster new car launched in Delhi Auto Expo 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X