ये हैं ऑटो एक्सपो 2016 में पेश हुईं बेस्ट बाइक्स

By Praveen

ग्रेटर नॉएडा। आॅटो एक्सपो 2016 में एक से बढ़कर एक बाइक्स देखने को मिलीं। फिर बात चाहे किसी भी सेगमेंट की क्यों न हो। इसमें प्रीमियम, क्रूजर्स आदि शामिल हैं। ड्राइवस्पार्क आपको उन बाइकों के बारे में बताने जा रहा है जो सबसे ज्यादा पसंद की गईं।

ये भी पढ़े - PROUD : अब रेसिंग ट्रैक पर फर्राटा भरेगी अपने देश की यह कार

Best bikes

परफॉर्मेंस

बात अगर बाइक्स की परफॉर्मेंस की करें तो डीएसके बेनली 302 और टीवीएस द्वारा बनाई गई बीएमडब्ल्यू टोरनॉडो जी 310आर शामिल हैं। साथ ही बेनेल 302 की शानदार इंजीनियरिंग के भी खूब चर्चे हैं।

प्रीमियम सेगमेंट

अगर प्रीमियम सेगमेंट की बाइक्स पर नजर डालें तो ट्राएम्फ की 900 सीसी इंजन वाली स्ट्रीट ट्विन सबसे दमदार बाइक सामने आई। यह 3200 आरपीएम पर 80 बीएचपी का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगा है। जबकि बोनेविल टी120 1200 सीसी के दमदार इंजन के साथ बाजार में आएगी।

क्रूजर्स सेगमेंट

इस सेगमेंट में यूएम मोटरसाइकिल रेनेगेड कमांडो नामक बाइक पेश की। इसके दो वर्जन 'द स्पोर्ट एस' व 'क्लासिक' भी सामने रखे।

6 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक 279सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आएगी। इन सभी की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत एक लाख 50 हजार से ज्यादा है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
Drivespark brings you the best bikes showcased in delhi auto expo 2016.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X