शान : भारत-पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले एयरक्राफ्ट 'आईएनएस विक्रांत' की स्टील से बनी बाइक !

भारतीय कंपनी बजाज ऑटो की नई बाइक लॉन्चिंग के लिए तैयार है। इस नई प्रीमियम कम्यूटर बाइक को वी150 नाम दिया गया है। इसे 1 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शोकेस किया जाएगा। इसकी खास बात यह है कि इसे भारत के पहले एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत में इस्तेमाल किए गए स्टील से तैयार किया गया है।

Bajaj V 150

5 स्पीड गियरबॉक्स होंगे!

बाइक के फ्यूल टैंक पर वी बैज लगा होगा। 150 सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन वाली यह बाइक 14 बीएचपी की ताकत और 12.75 Nm का टॉर्क देगी। यह 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगी। कंपनी ने इस बाइक की कीमत पर से अबतक पर्दा नहीं उठाया है लेकिन अनुमानित तौर पर यह बजाज डिस्कवर 150 की कीमत के आसपास होगी।

कंपनी ने लॉन्च किया टीजर वीडियो

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक के नाम में वी का मतलब विक्रांत है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल कंपनी ने इस बाइक का टीजर वीडियो ही रिलीज किया है। वीडियो में साफ​ दिखाया गया है कि इसमें मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर ट्विन शॉक अब्जॉरबर्स लगे होंगे। इस बाइक में एक बैज लगा होगा जिसपर लिखा होगा - 'मेड विद द इनविंसिबल मेटल आॅफ आईएनएस विक्रांत'। बाइक संबंधी विस्तार से जानकारी 1 फरवरी 2016 के बाद ही पता लग पाएगी।

आपको बता दें कि आईएनएस विक्रांत भारत का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर था जिसे 1943 में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश रॉयल नेवी में कमिशन किया गया था। उस वक्त इसे एचएमएस हरक्युलिस नाम से जाना जाता था। भारत ने इस एयरक्राफ्ट कैरियर को 1957 में खरीदा था जिसके बाद उसे आईएनएस विक्रांत नाम दिया गया। 1961 में इसे भारतीय नेवी में कमिशन किया गया। इसने 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। इसे 1997 में रिटायर कर दिया गया। रिटायरमेंट के बाद इस एयरक्राफ्ट को म्यूजियम बना दिया गया। लेकिन साल 2014 में आखिरकार इसे तोड़ दिया गया और इसके स्टील को बाज़ार में नीलाम कर दिया गया।

लेखक से संपर्क करने के लिए @PRAVEENDIXIT4 पर जाएं

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj is ready to launch its new bike V 150 very soon. It is made of aircraft INS Vikrant's steel.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X