ऑटो एक्‍सपो में फौक्‍सवेगन ने पेश किया टेगन कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी फौक्‍सवेगन ने इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में अपनी नई कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी टेगन को पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने कॉन्‍सेप्‍ट एसयूवी को पेश किया है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी बहुत जल्‍द ही इस एसयूवी को पेश करेगी।

आकार के मामले में फौक्‍सवेगन टेगन बेहद ही शानदार है जी हां, टेगन की लंबाई महज 3859 एमएम है। जो कि इसे फोर्ड इकोस्‍पोर्ट से भी ज्‍यादा कॉम्‍पैक्‍ट बनाती है, और इसका छोटा आकार ही कंपनी को इसकी कम कीमत तय करने की पूरी आजादी देता है। यानी की फौक्‍सवेगन टेगन अपने प्रतिद्वंदियों को कीमत के मामले में भी टक्‍कर देगी।

vw taigun auto expo 2014

फौक्‍सवेगन ने अपनी इस एसयूवी को बहुत ही आकर्षक लुक प्रदान किया है, इस एसयूवी में कंपनी ने बेहतरीन एलईडी हेडलैम्‍प को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी ने टेगन में 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जानकारों का मानना है कि, फौक्‍सवेगन टेगन के फ्रंट व्‍हील ड्राइव को पेश करेगी।

सूत्रों की माने तो कंपनी टेगन को आगामी 2016 तक उत्‍पादन संस्‍करण को पेश करेगी। इतना ही नहीं, कंपनी इस कार को 7 लाख रुपये के भीतर पेश कर सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
VW revealed Taigun concept compact SUV at Auto Expo 2014. Images, details, specs of VW Taigun compact SUV at Delhi Auto Expo 2014 are as follows.
Story first published: Friday, February 7, 2014, 16:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X