तस्‍वीरों में देखें, ऑटो एक्‍सपो में टोयोटा इटिओस क्रॉस

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने वाली जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा ने इस बार ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी नई कार इटिओस क्रॉस का पेश किया है। आपको बता दें कि, नई कार एक क्रॉसओवर है जिसे कंपनी ने अपनी लोकप्रिय कार इटिओस के ही प्‍लेटफार्म पर पेश किया है।

गौरतबल हो कि भारतीय बाजार में कॉम्‍पैक्‍ट कारों की मांग में लगातार बढ़ोत्‍तरी देखने को मिल रहा है। वहीं एसयूवी और क्रॉसओवर को भी युवा काफी पसंद कर रहें हैं। ग्राहकों के इसी रूझान को भुनाने के लिये कंपनी ने इटिओस क्रॉस को पेश किया है।

आपको बता दें कि, कंपनी ने इटिओस को सन 2010 में सबसे पहली बार भारतीय बाजार में पेश किया था। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍मय से देखते हैं टोयोटा इटिओस क्रॉस के नये अवतार को।

टोयोटा की नई क्रॉसओवर

टोयोटा की नई क्रॉसओवर

आपको बता दें कि, इस नई क्रॉसओवर में कंपनी ने सी इंजन का प्रयोग किया है, जिसका प्रयोग कंपनी ने अपनी लीवा हैचबैक में किया था। गौरतलब हो कि लीवा में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन, 1.5 लीटर और 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस क्रॉसओवर में प्रयोग किया गया है।

टोयोटा इटिओस क्रॉस का एग्रेसिव लुक

टोयोटा इटिओस क्रॉस का एग्रेसिव लुक

कंपनी ने क्रॉस को बेहद ही आकर्षक लुक प्रदान किया है। इस कार को मशक्‍यूलर लुक के साथ ही इस कार में कंपनी ने बड़े आकार के फॉग लैम्‍प का प्रयोग किया है। इसके अलावा ब्‍लैक प्‍लास्टिक बम्‍फर इस कार को और भी खास बना देते हैं।

टोयोटा इटिओस क्रॉस का मशक्‍यूलर डिजाइन

टोयोटा इटिओस क्रॉस का मशक्‍यूलर डिजाइन

यदि आप इस कार को साईड से देखते हैं तो भले ही ये कार आकार में छोटी लगती हो, लेकिन कंपनी ने कार के भीतर बेहतर स्‍पेश प्रदान किया है। इस एसयूवी में कंपनी ने रूफ रेल का भी प्रयोग किया गया है, जो कि कार को ऑफ रोडर स्‍पोर्टी लुक प्रदान करता है।

टोयोटा इटिओस क्रॉस का बेहतरीन स्‍टाइल

टोयोटा इटिओस क्रॉस का बेहतरीन स्‍टाइल

स्‍टाइल के मामले में भी टोयोटा इटिओस क्रॉस काफी शानदार है। इस एसयूवी में कंपनी ने बेहतरीन स्‍पोर्टी एलॉय व्‍हील का प्रयोग किया है। जो कि इसके ऑफ रोडिंग स्‍पोर्टी लुक में और भी चार चांद लगाता है।

टोयोटा इटिओस क्रॉस का पिछला हिस्‍सा

टोयोटा इटिओस क्रॉस का पिछला हिस्‍सा

कंपनी ने इस कार को पिछे से भी काफी आकर्षक बनाया है। जी हां, टोयोटा इटिओस क्रॉस में स्‍कीड प्‍लेट को भी शामिल किया गया है जो कि किसी भी प्रकार के डैमेज से कार को बचाता है। इसके अलावा इस कार का टेल लैम्‍प भी ठीक ही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Etios Cross at Auto Expo 2014 - Details on Toyota Etios Cross specs, Toyota Etios Cross engine options, key interior, exterior features.
Story first published: Tuesday, February 11, 2014, 14:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X