टाटा ने पेश किया ऑटोमेटिक नैनो ट्वीस्‍ट

By Ashwani

टाटा मोटर्स ने इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में अपनी खुशियों की चाभी यानी की टाटा नैनो के नये अवतार को पेश कर सबको चौंका दिया है। जी हां, इस बार कंपनी ने नैनो के नये ऑटोमेटिक वैरिएंट के कॉन्‍सेप्‍ट को पेश किया है। लंबे समय से कंपनी ग्राहकों के बीच नैनो की छवी को और भी बेहतर बनाने की जुगत में लगी थी।

 

इस बार टाटा मोटर्स ने नई नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक को पेश किया है। इस कार को कंपनी ने दुनिया की सबसे सस्‍ती ऑटोमेटिक कार के तौर पर प्रदर्शित किया है जैसा कि नैनो पहले से ही दुनिया की सबसे सस्‍ती कार का तमगा अपने नाम कर चुकी है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं नैनो के इस नये ऑटोमेटिक अवतार को।

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक ऑटोमेटिक

टाटा नैनो ऑटोमेटिक में क्‍लच लेस मैनुअल ट्रांसमिशन का प्रयोग किया गया है, जिसे ऑटोमेटिक मैनुअल ट्रांसमिशन के तौर पर भी जाना जाता है। जैसा कि इस तस्‍वीर में दिखाया गया है।

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक फ्यूअल टेक्‍नोलॉजी

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक फ्यूअल टेक्‍नोलॉजी

आम तौर पर ऑटोमेटिक कार ज्‍यादा से ज्‍यादा इंधन का खपत करती है। लेकिन इस कार में कंपनी ने एएमटी यूनिट का प्रयोग किया है जो कि इस कार के माइलेज को वैसा ही रखती है जैसा कि मैनुअल ट्रांसमिशन की कार में होता है।

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक की डिजाइन
 

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक की डिजाइन

नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक में कंपनी ने नया फ्रंट फेस प्रयोग किया है। इसके नई बम्‍फर डिजाइन के चलते ये कार और भी खुबसूरत लगती है। इसके अलावा कंपनी ने कार के फॉग लैम्‍प को भी बिलकुल नई तरह से डिजाइन किया है।

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक का उत्‍पादन

टाटा नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक का उत्‍पादन

फिलहाल कंपनी ने नैनो ट्वीस्‍ट एफ-ट्रॉनिक के कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को पेश किया है लेकिन कंपनी इस वर्ष के अंत तक इसके प्रोडक्‍शन संस्‍करण का उत्‍पादन शुरू कर देगी और कार बाजार में बिक्री के लिये पेश कर दिया जायेगा।

 
Most Read Articles
English summary
Tata Nano Twist F-Tronic automatic concept revealed at Auto Expo 2014. Images, mileage of Tata Nano automatic revealed at Delhi Auto Expo 2014 are as follows.
Please Wait while comments are loading...
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X