दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में मारुति ने पेश किया ओमनी का नया अवतार

By Ashwani

भारतीय बाजार में मारुति ओमनी का अपना एक अलग ही जलवा रहा है, लंबे अर्से से देश की सड़कों पर फर्राटा भर रही इस कार को लोगों ने खूब पसंद किया है। बड़ी फैमिली हो या फिर किसी कार्मशियली प्रयोग करना हो, हर जगह इस कार ने अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। ओमनी की इसी लोकप्रियता को ध्‍यान में रखकर कंपनी ने इसके नये अवतार कैफे को उतारा है।

मारुति ने अपनी ओमनी कैफे को दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में सबके सामने पेश किया। कंपनी ने ओमनी को मोडिफाई कर इसे दोबारा कैफे के नाम से उतारा है। इस कार की सबसे बड़ी खास विशेषता ये है कि आप इस कार से केवल यात्रा नहीं करेंगे बल्कि ये कार एक चलती फिरती स्‍ट्रीट कैफे यानी की दुकान है। तो आइये तस्‍वीरों में देखते हैं मारुति ओमनी के इस नये कैफे अवतार को।

Maruti Omni Cafe; A Brilliant Idea For Street Food Vendors

कंपनी ने अपनी इस कार को स्‍ट्रीट फूड वैन के आधार पर पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने इसे एक कॉन्‍सेप्‍ट कार के तौर पर ही पेश किया है और इसे कंपनी बाजार में बिक्री के लिये उतारेगी या नहीं इस बारें में कोई आधिकारिक पुष्‍टी नहीं की गई है।

Maruti Omni Cafe; A Brilliant Idea For Street Food Vendors

कंपनी ने ओमनी कैफे के बूट में बेहतरीन काउंटर का प्रयोग किया गया है और साथ में ही एक फ्रीज को भी शामिल किया गया है। जिसमें आप अपने पकवान को सुरक्षित रख सकते हैं।

Maruti Omni Cafe; A Brilliant Idea For Street Food Vendors

विशेषकर ये कार उन लोगों के लिये उपयुक्‍त साबित होगी जो लोग कैफे या फिर फास्‍ट फूड सेंटर में दिलचस्‍पी लेते हैं। हालांकि कंपनी के इस कार को ऑटो एक्‍सपो में पेश करने से पूर्व ही देश में कई जगहों पर लोगों द्वारा मारुति ओमनी को फास्‍ट फूड वैन के तौर पर प्रयोग करते देखा गया है।

Maruti Omni Cafe; A Brilliant Idea For Street Food Vendors

कंपनी ने इस कार में ऐसी तकनीकी का प्रयोग किया है, जिससे वैन के भीतर खाना पकाते समय कोई भी प्रदूषण नहीं होगा। इसके अलावा इस वैन में एलपीजी, टोस्‍टर, ग्रीलर को भी इसमें शामिल किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Maruti Omni Cafe showcased at 2014 Auto Expo. The Omni Cafe has been specially modified for the auto expo.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X