महिन्‍द्रा ने ऑटो एक्‍सपो में पेश किया शानदार इलेक्ट्रिक कार

By Ashwani

देश की प्रुमुख एसयूवी वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा अपने इलेक्ट्रिक कार डिवीजन को और भी मजबूत करने जा रही है। आपको बता दें कि, इस बार दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट कार हालो को पेश किया है।

बीते वर्ष कंपनी ने अपनी महिन्‍द्रा रिवा के नये वर्जन को पेश किया था। उसके बाद कंपनी ने वेरिटो के इलेक्ट्रिक वर्जन और एक्‍सयूवी 500 के हाइब्रिड वर्जन को पेश करने की घोषणा की थी। अपने इसी योजना को और भी मजबूती देने के निये कंपनी ने देश में पहली बार इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट कार हालो को पेश किया है।

महिन्‍द्रा की इस नई स्‍पोर्ट कार की खुबियों का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि, ये कार महज 8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस कार को आप अधिकतम 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा सकते हैं।

हालांकि बतौर स्‍पोर्ट कार इसकी परफारमेंश बहुत ही शानदार नहीं है लेकिन चुकिं ये कंपनी की पहली स्‍पोर्ट कार है और वो भी इलेक्ट्रिक ये बात कंपनी के लिये काफी महत्‍वपूर्ण है। तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा के इस नये इलेक्ट्रिक स्‍पोर्ट कार हालो को।

महिन्‍द्रा हालो की परफार्मेंश

महिन्‍द्रा हालो की परफार्मेंश

आपको बता दें कि, महिन्‍द्रा हालो पूरी तरह से एक इलेक्ट्रिक कार है और कंपनी ने इस कार में 105 किलोवॉट का मोटर प्रयोग किया है। जो कि लगभग 140 हार्स पॉवर के बराबर है। हालांकि कंपनी ने इस कार के बैटरी क्षमता के बारें में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन ये कार फुल चार्ज होने के लिये महज 1 घंटा का समय लेती है और आप इस कार को चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर तक दौड़ा सकते हैं।

महिन्‍द्रा हालो इंटीरियर

महिन्‍द्रा हालो इंटीरियर

कंपनी ने इस कार के परफारमेंश के साथ ही इसके इंटीरियर को भी काफी खास बनाया है। कंपनी ने इस कार के केबिन में टैबलेट कमप्‍यूटर का प्रयोग किया है जिसमें सभी मल्‍टीमीडिया फीचर्स को शामिल किया गया है।

महिन्‍द्रा हालो एलईडी हेडलाईट

महिन्‍द्रा हालो एलईडी हेडलाईट

महिन्‍द्रा ने निश्‍चय ही बहुत ही शानदार कार बनाई है और इस तरह की भारत में ये पहली कार है जिसे देश वाहन निर्माता कंपनी ने पेश किया है। इस कार में कंपनी ने बेहतरीन एलईडी हेडलाईट का प्रयोग किया है, जो कि इसे और भी बेहतरीन बना देता है।

महिन्‍द्रा हालो डिजाइन

महिन्‍द्रा हालो डिजाइन

आपको बता दें कि, इस कार को रिवा के हाउस में डिजाइन किया गया है, जिन्‍होनें पहले बेहतरीन इटैलियन ब्रांड पिनिनफेरिना और बर्टोना के साथ काम किया था। बेहतरीन स्‍पोर्टींग क्‍लीन लाईन्‍स, कर्व डिजाइन, ट्वीन बबल रूफ का प्रयोग महिन्‍द्रा हालो में किया गया है। बातौर इलेक्ट्रिक कार महिन्‍द्रा हालो बेहद ही शानदार कार है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra Halo electric sports car concept revealed at Auto Expo 2014. Images, range, top speed, acceleration of Mahindra Halo displayed at Delhi Auto Expo.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X