अब भारत में बनेगी ट्रॉयम्‍प की ये शानदार बाइक

By Ashwani

भारतीय दोपहिया बाजार में ब्रिटीश मोटरसाइकिल कंपनी ट्रॉयम्‍प एक बार फिर से अपने सफर की शुरूआत करने जा रही है। इसके लिये कंपनी ने काफी तैयारियां की है। पिछले 71 साल के लंबे इतिहास में ऐसी पहली बार एकमा मोटर शो में देखने को मिला है कि भारतीय बाजार के लिये वाहन निर्माताओं ने अपने मोटरसाइकिलों को पेश किया है।

Photos•

हाल ही में हार्ले डेविडसन ने भारत में कम कीमत की मोटरसाइकिल 500 स्‍ट्रीट और 750 स्‍ट्रीट, होडा ने सीबीआर, केटीएम ने आरसी को पेश करने की घोषणा की थी। अब ट्रॉयम्‍प ने भारतीय बाजार के लिये अपनी बेहतरीन बाइक डेटोना 250 के उत्‍पादन की घोषणा की है। ये घोषणा इटली में आयोजित एकमा मोटर शो के दौरान किया गया है।

triumph-daytona-250

आपको बता दें कि, एकमा (EICMA) मोटर शो दुनिया का सबसे बड़ा मोटरसाइकिल शो है। ट्रॉयम्‍प ने शो के दौरान बताया कि, हम आगामी वर्ष 2015 में विश्‍व बाजार में ट्रॉयम्‍प डेटोना 250 को पेश करेंगे। इसके अलावा खास बात ये होगी कि इस बाइक का उत्‍पादन हम, भारत में अपने संयंत्र से करेंगे।

Photos• अंतरिक्ष के सीने पर दौड़ने वाली स्‍पेश कारें

गौरतलब हो कि भारतीय बाजार को लेकर ट्रॉयम्‍प की योजनायें काफी बड़ी हैं। हाल ही में कंपनी अपनी दूसरी बाइक स्‍ट्रीट ट्रीपल स्‍टाइल 250 सीसी का भी परिक्षण कर रहा है, कंपनी जल्‍द ही इसे भी भारतीय बाजार में पेश करेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
At 2013 EICMA Triumph confirmed Daytona 250 sports bike for India. Daytona 250 will be world bike manufactured in India.
Story first published: Thursday, November 7, 2013, 10:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X