आपने पहले कभी नही देखी होगी ऐसी स्‍पोर्ट कार

By Ashwani

स्‍पोर्ट कारों का एक अलग ही क्रेज होता है, आकर्षक शॉर्प लुक, दमदार इंजन क्षमता और गरजती हुई आवाज का हर कार प्रेमी दिवाना होता है। अभी तक आप कई बेहतरीन स्‍पोर्ट कारों से रूबरू हुये होंगे लेकिन इस बार जो स्‍पोर्ट कार हम आपके सामने लेकर आयें हैं वो बेहद ही खास है। इस स्‍पोर्ट कार का नाम है ब्‍लेड ग्‍लाइडर।

जैसा कि आप इसके नाम से ही इसके वजूद का आभास कर सकते हैं। आपको बता दें कि, ब्‍लेड ग्‍लाइडर नाम के इस कॉन्‍सेप्‍ट कार को जापानी कार निर्माता कंपनी निसान ने टोक्‍यो मोटर शो में प्रदर्शित करने जा रही है। गौरतलब हो कि टोक्‍यो मोटर शो आगामी 20 नवंबर से शुरू होगा। इस मोटर शो में दुनिया भर के वाहन निर्माता एक से बढ़कर एक शानदार कारों को पेश करने जा रहें हैं।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर क्लिक करें और तस्‍वीरों में देखें इस बेहतरीन कार ब्‍लेड ग्‍लाइडर को→

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

ब्‍लेड ग्‍लाइडर नाम जो कि एक साइंस फिक्‍शन मूवी का नाम लगता है, ठीक ऐसी रोचक ये शानदार कार भी है। फिलहाल कंपनी इस कार के कॉन्‍सेप्‍ट संस्‍करण को पेश करने जा रही है।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

ऐसा कई बार देखा जाता है कि, वाहन निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिये इस प्रकार के कॉन्‍सेप्‍ट कारों को पेश करते हैं, लेकिन उन्‍हें रोड लीगल मान्‍यता नहीं मिल पाती है, जिसके कारण उनकी बिक्री नहीं हो पाती। लेकिन इस कार के साथ ऐसा नहीं है। ये एक रोड लीगल कार है।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

आपको बता दें कि, इस कार में सामान्‍य कारों की ही तरह चार पहियों का प्रयोग किया गया है, लेकिन सबसे ज्‍यादा खास और गौर करने वाली बात ये है कि इसका डिजाइन बेहद ही शार्प और एक ग्‍लाइडर की तरह है।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

कार के भीतर निसान ने कुल 3 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की है। जिसमें कार का चालक कार के फ्रंट रो में लेकिन सेंटर में बैठेगा, इसके अलावा उसके पिछे 2 और यात्री बैठेंगे।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

कार में सामान्‍यत: दो दरवाजों का प्रयोग किया गया है, जो कि एक गल विंग की तरह उपर की तरफ खुलते हैं, जो कि इस कार को और भी शानदार लुक प्रदान करते हैं।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

इस कार को बेहतरीन बैलेंस प्रदान करने के लिये आगे और पिछे के हिस्‍से के वजन में 30:70 का रेसियो रखा गया है। जो कि कार के परफारमेंश को बेहतर बनाता है।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

कंपनी ने इस कार के व्‍हील में ही इलेक्ट्रिक मोटरर्स का प्रयोग किया है। जो कि चारों पहियों में अलग-अलग है, यही कार को बेहतरी गति प्रदान करते हैं।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

निसान ब्लेड ग्लाइडर का बेहतरीन डैशबोर्ड, जो कि किसी फार्मूला वन कार का एहसास कराता है।

Nissan BladeGlider Concept To Debut At Tokyo Auto Show

कार के भीतर निसान ने कुल 3 लोगों के बैठने की व्‍यवस्‍था की है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Nissan BladeGlider concept at Tokyo Motor Show. Features, design, images of Nissan BladeGlider are as follows.
Story first published: Monday, November 11, 2013, 11:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X